गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर युवाओं द्वारा ओड़ान में भव्य तिरंगा यात्रा

युवाओं द्वारा ओड़ान में भव्य तिरंगा यात्रा

पलारी – आजादी के अमृतकाल गणतंत्र दिवस के अवसर पर छात्र युवा संघ लिलेश कुमार साहू के नेतृत्व में अनोखे तरीके से गणतंत्र दिवस मनाया गया। 151 मीटर लंबे झंडे के साथ सैकड़ों की संख्या में विद्यालयीन छात्र-छात्राओं ने अपने हाथों में तिरंगा लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामवासियों के साथ देशभक्ति गीतों व आकर्षक झांकी के साथ पूरे गांव के मुख्य चौक-चौराहों का भ्रमण किया और लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए भव्य तिरंगा यात्रा में शामिल हुए,इस दौरान पूरा गांव देशभक्ति गीतों से गूंज उठा। हर लोग तिरंगे झंडे पर पुष्प वर्षा करते नज़र आये,पहली बार छात्र युवा संघ द्वारा इस अनोखे तरीके से गणतंत्र दिवस मनाया गया। स्कूली विद्यार्थी,महिला पुरुष बुजुर्ग हर कोई पूरे जोश के साथ इस तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। हर चौक चौराहे पर लोग गर्मजोशी से इस तिरंगा यात्रा का स्वागत करते नजर आये।

विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा भारत माता,छत्तीसगढ़ महतारी,स्वामी वेविकानंद,महात्मा गांधी के आकर्षक झांकी के साथ विद्यार्थी,युवा नाचते गाते नजर आए साथ ही मनमोहक जस गायन सेवा समिति द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि महेंद्र मोनू साहू जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे जिन्होंने देश प्रेम के लिए युवाओं को संबोधन किया और कहा विश्वविद्यालयों के युवा छात्रों के कुछ वर्ग अपने देश के खिलाफ बोलते हैं। ऐसे लोग स्वतंत्रता सेनानियों और हमारी सशस्त्र बलों द्वारा सामना की जा रही कठिनाइयों का सम्मान नहीं करते हैं जो हमारी हर पल रक्षा करते हैं।देशभक्ति को अन्य माध्यमों के माध्यम से पूरा किया जा सकता है। जरूरी नहीं कि हर किसी को स्वतंत्रता सेनानी होना चाहिए या सेना, नौसेना या वायु सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहिए।

स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बनकर आप देश के प्रति अपने प्यार को प्रदर्शित कर सकते हैं या आप गरीब, भूखे और ज़रूरत मंद लोगों की मदद कर सकते हैं, जल बचा सकते हैं, पर्यावरण बचा सकते हैं आदि। आप गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) में शामिल हो सकते हैं।जरूरतमंद लोगों को मदद के रूप में गर्मियों में पानी बांटने या सर्दियों में कम्बल वितरित करके आप मानव जाति के प्रति अपना प्यार प्रदर्शित कर सकते हैं और इस प्रकार अपनी सच्ची वीरता और देशभक्ति को दिखा सकते हैं। देशभक्ति का मतलब केवल किसी देश की आजादी के लिए संघर्ष नहीं है बल्कि इसमें देश और देशवासियों की ईमानदार भावना और सच्चा प्यार भी शामिल है जो देश के विकास के लिए भावपूर्ण काम के माध्यम से प्रदर्शित किया जा सकता है,अपने देश से प्रेम करें और अपने कार्यों में इसे दिखाएं।

प्रमुख अतिथि चरणदास घृतलहरे, अध्यक्षता राजकुमारी होरीलाल कमल जी सरपंच, टिकेश्वर वर्मा उपसरपंच, रामस्वरूप वर्मा, केजुराम साहू , ईश्वरी प्रसाद साहू, राजेन्द्र साहू, बलदाऊ वर्मा, तोमन चंद्राकर जी एवं सरस्वती शिशु मंदिर व शासकीय विद्यालय की छात्र-छात्राओं के साथ बड़ी संख्या में शिक्षकों सहित गांव के गणमान्य नागरिकगण,जनप्रतिनिधि व छात्र युवा संघ के कार्यकर्त्तागण शामिल रहे।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।