ख्यातिप्राप्त लोक कलाकारों के महासंगम में सम्मानित किए गए शिक्षादूत राजेन्द्र मारकण्डे-
– भिलाई सिविक सेंटर कला मंदिर में अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिप्राप्त लोक कलाकारों का महासंगम में लोक कलाकारों ने लोककला का प्रदर्शन करते सतरंगी छटा बिखेरे, इस अवसर पर पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित पंथी कला साधक डॉ आर एस बारले, मिनी माता सम्मान से सम्मानित एवं भरथरी गायिका अमृता बारले, पूर्व शिक्षा अधिकारी एवं छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के प्रदेशाध्यक्ष तथा प्रसिद्ध भजन गायक बी एल कुर्रे, पूर्व जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ पी बालकिशोर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कविलास टंडन एवं पंथी तथा अन्य लोक कला साधकों के उपस्थिति में शिक्षा एवं समाज विकास में उत्कृष्ट योगदान पर शिक्षादूत एवं प्रधानपाठक राजेन्द्र मारकण्डे को सम्मानित किया गया।