पाटन ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम खुडमुडा़ में हर साल की भांति इस साल भी परम्परागत भगवान शिव शंकर एवं माता पार्वती की पूजा अर्चना कर बारात एवं शोभायात्रा निकाला जिसे गौरा गौरी महोत्सव कहा गयाहै ,यह महोत्सव में पुरानी परम्पराओं से सुसज्जित होता है पुराने गढ़वा बाजे की धुन मे देवता भी चढ़ते है, इसमे पुर्वजो की परम्परागत कुश के साटे भी पीटे जाते हैंयह पर्व हमारी छत्तीसगढ़ की पुर्वजों की परमपरा एवं संस्कृति की पहचान है पुरा गांव मोहल्ला श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी है बड़ी धूमधाम से भगवान गोरा गौरी की पुजा अर्चना कर रहे है
Breaking News