Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

खुड़मुडा़ में ग्रामीणों ने दिवंगत आत्माओं को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया

पाटन विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत नगरपालिका परिषद अमलेश्वर के अन्तर्गत खुड़मुडा़ में दो वर्ष पूर्व आज के दिन वो खौफनाक हत्याकांड जो कि प्रदेश स्तरीय बहुचर्चित खुड़मुडा़ हत्याकांड के नाम से जाना जाता है जिससे एक ही परिवार के 4 सदस्यों बालाराम सोनकर, स्वर्गीय दुलारी सोनकर , स्वर्गीय रोहित सोनकर, स्वर्गीय किर्तीन सोनकर का जघन्य हत्या कर दिया गया था जिसके परिवार एवं ग्रामीणो द्वारा वार्षिक श्राद्ध कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मनोज कुमार साहूजी, सरपंच ग्राम पंचायत महुदा, संतोष सोनकर अध्यक्ष सोनकर समाज खुड़मुडा़,परस साहू जी एवं खुबीराज सोनकर जी मीडिया प्रभारी ब्लाक कांग्रेस कमेटी पाटन, पुनमचंद सोनकर सचिव सोनकर समाज खुड़मुडा़, शीतल सोनकर उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस खुडमुडा़ विक्रम सोनकर,
हिराराम सोनकर, सोमनाथ सोनकर,छविराम सोनकर, कुलेश्वर सोनकर, सागर सोनकर, झगरू सोनकर, गणेश सोनकर, राजूलाल सोनकर, एवं मृतक के परिवार के साथ ही अन्य ग्रामीणो की उपस्थिति रही ।
घटना के बाद अपराधी 3 माह के अंतर्गत पुलिस के गिरफ्त में हो गया था मामला हाई हाई कोर्ट में चल रहा है लेकिन अभी 2 साल होने के बाद भी अभी तक अपराधियों को कोई कड़ी सजा नहीं सुनाया गया है। ग्रामीणों में अभी तक पारदर्शिता है का केस किस न्यायालय में किस प्रकरण में चल रहा है और कहां तक इस प्रकरण का निराकरण हुआ है। दिवंगत आत्माओं को वार्षिक श्राद्ध के रूप में आज मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

Exit mobile version