“कौही में पालक-शिक्षक बैठक व अंगना में शिक्षा से स्कूल में उपस्थिति बढ़ी”

“कौही में पालक-शिक्षक बैठक व अंगना में शिक्षा से स्कूल में उपस्थिति बढ़ी”

बैठक में पालकों को दी गई शासकीय मद की जानकारी-

शासकीय प्राथमिक शाला कौही बस्ती एवं भाठापारा बसाहट में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति तथा पालकों का बैठक क्रमश: मंगलवार22-बुधवार23फरवरी को आहूत किया गया।इस अवसर बैठक की अध्यक्षता कर रही सरपंच मनोरमा टिकरिहा ने बच्चों में बेहतर परिणाम एवं उत्तरोत्तर विकास हेतु शिक्षकों एवं पालकों के विशेष योगदान देने पर बल दिए तथा प्रधानपाठक राजेन्द्र मारकण्डे ने विद्यालय को प्राप्त शासकीय मद की जानकारी दिए तथा पालकों व शिक्षकों के समन्वय से विद्यालय में प्राथमिकता के आधार पर प्रबंधन एवं विकास के लिए उपयोग हेतु शिक्षकों को अधिकृत करने प्रस्ताव पारित किया गया।
इस दौरान अंगना में शिक्षा हेतु प्रशिक्षण प्राप्त विद्यालय की शिक्षिका भानमती कुर्रे द्वारा बच्चों के माताओं से घरों में दैनिक उपयोग की वस्तुओं के द्वारा बच्चों के शिक्षा में योगदान की जानकारी दी गई।साथ ही शिक्षक भानू राम साहू एवं शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष भीषम निषाद द्वारा पालकों से अपने बच्चों को शत प्रतिशत स्कूल भेजने के अपील का असर विद्यालय में देखने को मिल रहा है,पूर्व दिवस के अपेक्षा बच्चों की उपस्थिति बढ़ी है।
बैठक में बड़ी संख्या में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति तथा पालक उपस्थित रहे।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।