कौही में पढ़ना-लिखना अभियान के तहत साक्षर बनने 121 लोगों ने दिलाई परीक्षा

सरपंच मनोरमा टिकरिहा एवं उपसरपंच धनेश्वर देवांगन ने भी दिनभर सक्रीयता दिखाई

“ब्यूरों रिपोर्ट- पाटन”

दुर्ग/पाटन- राष्ट्रीय साक्षरता मिशन अंतर्गत राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान द्वारा पढ़ना-लिखना महाभियान के तहत असाक्षरों का परीक्षा 30सितम्बर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया गया। 188 परीक्षार्थियों के लिए पांच कमरों में 10 शिक्षको ने पर्यवेक्षक एवं परीक्षक की जिम्मेदारी निष्ठापूर्वक निभाई। केन्द्राध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शाला कौही के प्रधानपाठक संतोष महिलांगे ने बेहतर समन्वय के साथ परीक्षा सम्पन्न कराएं।

परीक्षा महाअभियान में महिलाओं ने दिखाई पढ़ाई के प्रति जागरूकता

सरपंच मनोरमा टिकरिहा एवं उपसरपंच धनेश्वर देवांगन ने भी दिनभर सक्रीयता दिखाई, लोगों को परीक्षा केंद्र तक जाने प्रेरित करती रही।साथ में संकुल प्रभारी व प्राचार्य ललित ठाकुर एवं समन्वयक संजय खिलाड़ी भी आयोजन को सफल बनाने दिनभर परीक्षा केंद्र पर डटे रहे। लोगों की सुविधा के लिए बस्ती एवं भाठापारा में बनाए गए थे दो परीक्षा केंद्र परीक्षा में लोग उत्सव की तरह शामिल हुए। गांव के जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं शिक्षा स्वयं सेवियों का रहा विशेष योगदान। परीक्षा देने महिलाओं ने विशेष जागरूकता दिखाते हुए इस महा परीक्षा अभियान में 100 महिला और 21 पुरूषों ने परीक्षा केंद्र पहुंचकर परीक्षा दिलाई।

परीक्षा महाअभियान में सरपंच मनोरमा टिकरिहा, उपसरपंच धनेश्वर देवांगन,संकुल प्रभारी एवं प्राचार्य ललित ठाकुर, संकुल समन्वयक संजय खिलाड़ी, केन्द्राध्यक्ष प्रधानपाठक संतोष महिलांगे, शिक्षक राजेंद्र मारकण्डे, केशव वर्मा, जंत्री वर्मा, मोहन देवांगन, राजेश यादव,टोकेन्द्र चन्द्राकार, डोमन वर्मा,रेखराज साहू,भानूराम साहू,मयंक मार्टिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भुनेश्वरी देवांगन, शिक्षा स्वयं सेवी टेमन निषाद, उमेंद्र साहू, गीता साहू , महेश मार्कंडेय,पुसु ठाकुर,भुवन ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।