‘कौही’ में नवरात्रि पर्व पर भव्य आठ दिवसीय जस झांकी प्रतियोगिता का आयोजन

07 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक अनवरत चलेगा आयोजन जिसका समापन 15 अक्टूबर किया जाएगा

“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़” के लिए करन साहू की रिपोर्ट

दुर्ग- पाटन ब्लाक में आने वाले गाँव कौही मे नव रात्रि के पावन पर्व पर भव्य आठ दिवसीय जस झांकी प्रतियोगिता का आयोजन न्यू आनंद बाल समाज एवं जय अम्बे दुर्गा समिति के तत्वावधान में किया गया है जस झांकी के प्रतिभागी के लिये प्रथम इनाम 5001रु द्वितीय 4001 रु एवं तृतीय 3001रु रखा गया और सात्वना पुरुस्कार के रूप में प्रत्येक मंडली को 5001 रुपये दिया जायेगा आपको बता दे कि कार्यक्रम 07 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक अनवरत चलेगा जिसका शुभारंभ 07 अक्टूबर एवं समापन 15 अक्टूबर को होगा।

उक्त कार्यक्रम के मुख्यातिथि माननीय अशोक साहू उपाध्यक्ष जिलापंचायत दुर्ग ,अध्यक्षता करेंगे जनपद पंचायत पाटन के सभापित माननीय रमन टिकरिहा जी ,विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य पाटन सुश्री योगेश्वरी साहू जी ,विशेष अतिथि होंगे माननीया श्रीमती मनोरमा रमन टिकरिहा सरपंच ग्रामपंचायत कौही ,माननीय राजेश ठाकुर जी अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर ,माननीय कमलेश वर्मा जी उपाध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर , श्री धनेश्वर देवांगन जी उपसरपंच ग्रामपंचायत कौही ,श्री कमलेश नेताम जी ,

श्री मन्नू निर्मलकर जी ,श्री मिंटू तिवारी जी ,श्री भानु देवांगन जी ,श्री कृष्ण कुमार सोनकर जी ,श्री बंशी लाल देवांगन जी ,श्री मूलचन्द साहू जी बिल्डिंग ठेकेदार ,श्री धनंजय देवांगन जी ,श्री द्वारिका प्रसाद यादव जी सचिव ग्रामपंचायत कौही ,श्री जे पी खेतान जी रोड़ ठेकेदार ,श्री एकानंद सिन्हा जी रेस्टहाउस ठेकेदार ,श्री संजय ठाकुर जी ,श्री तुला राम साहू जी ,श्री संत राम साहू जी ,श्री सुमेश्वर ठाकुर जी ,श्री कमाता साहू जी ,श्री भुखन सोनकर जी ,श्री भीषम साहू जी, श्री हेम लाल सोनकर जी ,श्री लवण ठाकुर जी ,श्री कृपा राम निषाद जी उपस्थित रहेंगे।

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।