रानीतराई: श्री महाकाली श्री हनुमान मंदिर परिसर कौही में मासिक बैठक आज 12 मार्च को अयोजित किया गया जहां सभी सदस्यगण उपस्थित होकर बैठक में भाग लिया एवं आय /व्यय की जानकारी लिया आपको बता दें कि महाशिवरात्रि मेला के बाद समिति का पहला मीटिंग रखा गया और आज रंग पंचमी रंग उत्सव को एक दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई दी रंग पंचमी की बधाई दी।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष योगेश्वर साहू, कोषाध्यक्ष हेमलाल साहू, सचिव राजेश साहू, संरक्षक नोशन सिन्हा ,पुरुषोत्तम सिन्हा, पंकज सिन्हा, सदस्यगण डॉक्टर चंद्राकर ,कार्तिक साहू ,दौवा राम निषाद, खिलावन साहू, सती मारकंडे, सविता साहू, लीला साहू, प्रभा ठाकुर, दुलारी निषाद गायत्री मारकंडे, ठगिया धनकर, लता साहू, आसो निषाद, पदमा निषाद सहित मीडिया प्रभारी कमल साहू एवं अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे।