कोरोना कॉल मे मितानिनों की रही अहम भूमिका/लेखनी वर्मा

पाटन जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत करेला में मितानिन दिवस 23 नवंबर को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जहां मितानिन बहनों की कार्य पर चर्चा की गई सरपंच श्रीमती लेखनी वर्मा ने कहां मितानिन स्वास्थ्य की पहली सीढ़ी होती है गर्भवती माताओं की टीकाकरण से लेकर प्रसूति एवं शिशु संरक्षण में विशेष योगदान होती है इसे माता एवं शिशु मृत्यु दर में कमी आई है कोरोना कॉल मे भी विशेष सेवा प्रधान की एवं टीकाकरण में भी बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

इस अवसर पर डॉक्टर रेशमा गुप्ता सी एच ओ डॉ अजय साहू प्रेरक श्रीमती तरुण वाला चंद्राकर नारायण चंद्राकर मितानिन श्रीमती नीरज वर्मा कमला वर्मा आशा वर्मा नूतन ठाकुर सुश्री प्रियंका सिन्हा सभी का साड़ी एवं श्रीफल से सम्मान किया गया जहां ग्राम पंचायत करेला के सरपंच श्रीमती लेखनी वर्मा पंचायत सचिव मान सिंह नाविकएवं सभी पंच उपस्थित रहे।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।