केसरा में टेनिस बॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्यमंत्री के osd आशीष वर्मा हुये सामिल

संकरी क्रिकेट टीम ने सिहाद टीम को 62 रनों से हराया।

मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा, ज़िप दुर्ग के उपाध्यक्ष अशोक साहू एवं अन्य जनप्रतिनिधि हुए शामिल।

पाटन। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम केसरा में इलेवन क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसके समापन समारोह में मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा, ज़िप दुर्ग के उपाध्यक्ष अशोक साहू, जप सभापति दिनेश साहू, रमन टिकरिहा,संजय दानी पूर्व पार्षद भिलाई,सरपंच कमलेश वर्मा,भागवत सिन्हा, डॉ ईश्वर निषाद पूर्व सरपंच,तेज राम सिन्हा, हिरासिंग साहू की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए संकरी टीम ने 142 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया,स्कोर का पीछा करते हुए सिहाद टीम 80 रन में ही पूरी टीम सिमट गई। मेन ऑफ सीरीज मोनू बैस रहे।
इस अवसर पर कनक सोनी,गजानंद सिन्हा, संतु सिन्हा,अनिल सोनी,दूज साहू,संजय सेन, लक्की सिन्हा,सागर सिन्हा,जितेंद्र सिन्हा,मनहरण सिन्हा,मोहित सोनी, टीका सिन्हा,चंदन सोनी, हरिनाथ सिन्हा, टेमन सिन्हा,प्रहलाद साहू,खोमेंद्र ठाकुर,वागेश निषाद, पूनारद साहू,सूरज तिवारी,देवानंद साहू सहित खिलाड़ी एवं ग्रामीण क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।