Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

केश शिल्प कला बोर्ड नियुक्ति उपरांत पदाधिकारियों ने गृहमंत्री से की भेंट मुलाकात

केश शिल्प कला बोर्ड नियुक्ति उपरांत पदाधिकारियों ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से सौजन्य मुलाकात कर आशिर्वाद प्राप्त किया

दुर्ग/भिलाई/उतई/पाटन/- छत्तीसगढ़ मे निवासरत सेन समाज जो कि पुश्तैनी कार्य सैलुन का करते हैं, इनके विकास और उत्थान को लेकर राज्य सरकार ने पुर्व मे केशशिल्प कला बोर्ड का निर्माण किया था ताकि उन्हें मुख्य धारा में विकसित किया जा सके व शासकीय योजनाओं में लाभ मिले ,तद उपरांत केशशिल्प कला बोर्ड में अध्यक्ष के रूप में दुर्ग ग्रामीण के नंदकुमार सेन को बनाया वहीं उपाध्यक्ष चित्रकांत श्रीवास बिलासपुर की नियुक्ति की गई,

सदस्यों मे विजय सेन (कोंडागांव)शीत श्रीवास रायपुर, धनुस सेन मुंगेली जिले को बनाया गया, नवनियुक्त पदाधिकारियों ने केशशिल्प कला बोर्ड के नियुक्ति पश्चात माननीय गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से मुलाकात कर बोर्ड के गठन के लिए धन्यवाद दिया और वहीं गृहमंत्री ने पदाधिकारियों को आशीर्वाद प्रादान करते हूए कहा कि आगे आपलोगों को समाज के लिए बहुत कुछ करना है, व सरकार और समाज ,आम स्वाजातीय बंधुओं को जोड़ने के लिए कहा इस अवसर पर केशशिल्प कला बोर्ड के अध्यक्ष नंदकुमार सेन ,चित्रकांत श्रीवास उपाध्यक्ष ,सदस्य विजय सेन, धनुस सेन, सेन समाज के मिडिया प्रभारी मुकेश सेन उपस्थित रहे

Exit mobile version