कॅरोना संक्रमण , महंगाई ,धनतेरस, दीपावली बाजार है आम आदमी के पहुच के बाहर

कोरोना संक्रमण, महंगाई और धनतेरस
कुम्हारी । गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण व्यापार व्यवसाय विशेषकर गहने, कपड़े, बर्तन, पटाखे और इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रानिक प्रभावित हुए हैं

। वार्ड क्रमांक 6 दुर्गा पंडाल मैदान में प्रति वर्षानुसार पटाखों के दुकानो हेतु अनुमति प्रशासन द्वारा दिया गया है, यहाँ पर भी पटाखा प्रेमियों की प्रतीक्षा में व्यापारी इंतजार करते परिलक्षित होते हैं ।

 

नगर पालिका प्रशासन द्वारा इस वर्ष 10% कर वृद्धि को नहीं लिए जाने की घोषणा के पश्चात व्यापारियों में उत्साह तो था किंतु ग्राहकों की कमी से मानो पानी फिर गया है ।

नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष व्यापार व्यवसाय कोरोना महामारी के साथ महंगाई के चरम पर पहुंचने के कारण आम जनता तथा व्यापारी बंधुओं को कष्ट और घाटा उठाना पड़ रहा है ।

इसलिए पटाखा व्यापारियों को राहत स्वरूप दस प्रतिशत टैक्स की वृद्धि नहीं न करते हुए गत वर्ष की दर से ही वसूली की जाएगी ।

साथ ही उन्होंने नगरवासियों को धनतेरस की शुभ कामनाएं देते हुए पर्यावरण के अनुरूप सुरक्षित दीपावली पर्व सद्भावना पूर्वक मनाने का आग्रह किया ।

 

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।