पांच दिवसीय निशुल्क योग एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन विश्व योग दिवस के शुभ अवसर पर
कुम्हारी: धमधा विकासखंड अंतर्गत नगर पालिका परिषद कुम्हारी स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में पांच दिवसीय निशुल्क योग शिविर एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 21 जून से 25 जून तक सुबह 7:00 से 8:00 बजे तक किया जा रहा है जहां समस्त नगर वासियों को परिवार सहित निशुल्क योग शिविर में उपस्थित होकर प्रशिक्षण लाभ लेने का आह्वान किया जा है ।
आपको बता दे कि शासन के जनहितकारी योजना के अंतर्गत शासन द्वारा जनहित में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में दुर्ग जिले के प्रत्येक आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में पांच दिवसीय योग अभ्यास किया जाना है लोगों को स्वस्थ रहने के लिए योगाभ्यास जरूर करना चाहिए जिससे बेहतर स्वास्थ लाभ ले सके।
कार्यक्रम का आयोजन आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर कुम्हारी के तत्वधान में किया जा रहा है उक्त जानकारी आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के डॉक्टर आर के सीदार ने दी है।