कुम्हारी में प्रशासनिक हलचल हुआ तेज 30 मई को पहुंचेंगे माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी बड़े तरिया सहित करेंगे विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण।
प्रेस क्लब कुम्हारी में बने भव्य प्रेस भवन का भी होगा मुख्यमंत्री के हाथों लोकार्पण पत्रकारों से भी करेंगे भेंट मुलाकात।
कुम्हारी: नगर पालिका परिषद कुम्हारी में प्रशासनिक हल चल हुआ तेज अधिकारियों का आना-जाना हुआ शुरू धमधा विकासखंड के एसडीएम सहित नगरपालिका के मुख्य मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने किया प्रेस क्लब का दौरा आपको बता दें कि नगर में स्थित बड़े तरिया का लोकार्पण माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी 30 मई को करने जा रहे हैं ।
यह प्रोजेक्ट नगर के लिए सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है और नगर का आकर्षण का केंद्र है विभिन्न प्रकार की सुविधा लोगों को माननीय मुख्यमंत्री जी समर्पित करेंगे वही कुगदा में भी तलाब सौंदर्यकरण का लोकार्पण और प्रेस क्लब कुम्हारी का नया भव्य बिल्डिंग बन कर तैयार हो गया है उसका भी लोकार्पण माननीय मुख्यमंत्री के हाथों होगा वही पत्रकारों से भेंट मुलाकात भी माननीय जी करेंगे।