नगर पालिका परिषद कुम्हारी में सामान्य सभा का बैठक आयोजित किया गया जिसमें सभी 12 विषय पर विस्तार से चर्चा किया प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें प्रमुख रूप से फटाका के व्यापारी को जो 10 प्रतिशत साल में अतिरिक्त लगता है उसे इस वर्ष कोरोना काल के कारण नही लेने का निर्णय लिया गया
इस अवसर पर मुख्य रूप से पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर जी उपाध्यक्ष के रविकुमार जी ,मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कुशवाह जी पार्षद गन मनहरण यादव जी ,प्रमोद सिंह राजपूूू जी ,थानेश पटेल जी ,जानकी ध्रुव जी ,कुमारी निषाद जी ,सती यादव जी ,यूजेन्द्र साहू जी ,राकेश कुर्रे जी , शांति जी ,नीतू रावटे जी ,महेश सोनकर जी ,विभाग के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे
