31 जुलाई तक ई-केवाईसी कराकर किसान सम्मान निधि का लाभ लें
दुर्ग 20 जुलाई 2022/प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि हेतु ई-केवाईसी अनिवार्य भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान निधि योजना का लाभ सही एवं पात्र
कृषकों को देने तथा फर्जीवाड़े को रोकने हेतु योजनांतर्गत पंजीकृत कृषकों को ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य किया गया है तथा अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 निर्धारित है। 20 जुलाई की स्थिति में आधार ऑथेंटिकेटेड 94110 कृषकों में से 71363 कृषकों ई-केवाईसी पूर्ण हुआ है तथा 22747 कृषकों का ई-केवाईसी लंबित है, जिनमें से 1235 कृषक ऐसे हैं जिनका पोर्टल में ग्राम एवं विकासखंड दर्शित नहीं है।
योजनांतर्गत पंजीकृत कृषक स्वयं पोर्टल में जाकर अपने आधार कार्ड नंबर का सत्यापन कर सकते हैं अथवा नजदीकी लोक सेवा केन्द्र (सीआईसी) से संपर्क कर निर्धारित शुल्क जमा कर ई-केवाईसी करा सकते है। अतः समस्त किसान भाईयों से अनुरोध है कि शासन द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि 31 जुलाई तक अनिवार्य रूप से ई-केवाईसी करावें अन्यथा योजना के लाभ से वंचित हो सकते हैं।