किसानों को मंडी में धान बेचने के लिए मिल रहे हैं सभी प्रकार के सुविधा /राजेश बघेल

अम्लेश्वर/पाटन विधानसभा अंतर्गत सेवा सहकारी समिति धान केंद्र बटग में सुचारू रूप से धान खरीदी किया जा रहा है सोसाइटी के प्राधिकृत अध्यक्ष राजेश बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष राज्य सरकार के द्वारा 1 नवंबर से धान खरीदी की शुरुआत कर किसानों को सुविधा प्रदान किया गया है ।किसानों को किसी प्रकार की समिति में असुविधा नहीं हो रही है सभी को बराबर बारदाने उपलब्ध कराया जा रहा है और समय पर टोकन देकर धान की खरीदी की जा रही है किसी भी प्रकार के टोकन के लिए किसानों को भटकना नहीं पड़ रहा है “टोकन तूहर हाथ” एप्स का उपयोग भी किसान कर रहे हैं। मंडी में रखें धान का  भी परिवहन समय पर किया जा रहा है रखने के लिए भी किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो रही है।

वही परसदा से आए किसान से चर्चा करते हुए बताया कि भूपेश सरकार ने धान खरीदी के लिए बढ़िया व्यवस्था किया है किसी भी प्रकार की दिक्कत हम किसानों को नहीं हो रहा है समय पर टोकन और धान बेचने के बाद हफ्ते भर के अंदर पैसा भी मिल रहा है।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।