*✍️जामगांव आर- ग्राम किकिरमेटा खारुन नदी में तटबन्ध निमार्ण का भूमिपूजन किया गया*
*जामगांव आर- ग्राम किकिरमेटा में तटबंध निर्माण का भूमिपूजन किया गया माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के प्रतिनिधि के रूप में मुख्य अतिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग, अध्यक्षता रामबाई गजानंद सिन्हा, श्रीमती दुर्गा कमलेश नेताम सभापति जिला पंचायत दुर्ग, विशिष्ट अतिथि बिमला बालाराम कोसरे, रमन टिकरिहा सभापति जनपद पंचायत पाटन, रूपचंद साहू सभापति जनपद पंचायत पाटन, उमाकांत चंद्राकर उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस, रूपेंद्र शुक्ला महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण, कमलेश नेताम कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर, सेक्टर प्रभारी किशोर चन्द्राकर, कांग्रेस नेता भेष आठे सेक्टर प्रभारी, कांग्रेस नेता अमित अग्रवाल, जय प्रकाश चन्द्राकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य, नेतराम निषाद सरपंच किकिरमेटा की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।
*जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू जी ने कहा कि यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी स्वयं किसान पुत्र है जो किसानों के हर समस्याओं का समझते हैं व समाधान करते हैं, माननीय मुख्यमंत्री जी एवमं उनके ओएसडी आशीष वर्मा जी खारुन नदी में तटबन्ध स्थापित कर क्षेत्र बेल्हारी किकिरमेटा वासियों को महत्वपूर्ण सौग़ात दिया जिसका जितना आभार किया जाये वह कम है, मान. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के कुशल नेतृत्व में पाटन विधानसभा क्षेत्र के हर ग्रामो का विकास निरन्तर हो रहा है और क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित हो रहा है।*
*इस अवसर पर कार्यक्रम को जनपद सभापति बिमला बालाराम कोसरे, दुर्ग ग्रामीण जिला महामंत्री रूपेंद्र शुक्ला, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष उमाकांत चंद्राकर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, ने भी संबोधित किया आभार सरपंच सरपंच नेतराम निषाद ने किया। इस अवसर पर एनएसयूआई छात्र नेता बाबा चन्द्राकर, आयुष टिकरिहा, प्रेम प्रकाश पांडेय, डेविड चन्द्राकर, पोषण साहू, ऋषभ चन्द्राकर, ज्ञानू साहू, ग्रामीण जन एवं स्थानीय कांग्रेस जन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
