काली पहाड़ी के ठेकेदार की चलती है खजूरपदर क्षेत्र में धान तस्करी में दबंगई दबंगों का रास्ता माने जाने वाले कांदामुड़ा बॉर्डर से 53 पैकेट धान लेकर निकली पिकअप पलटी खजूरपदर के पास

✍️जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद 

देवभोग– दबंगो का रास्ता माने जाने वाले कांदामूड़ा बॉर्डर से 53 पेकेट धान भर कर निकली पिकअप खजुरपदर के पास पलट गई,2घण्टे तक पड़ी रही धान भरी पिकअप,तस्कर जेसीबी मंगवा कर दोबारा खड़ा किया पर जप्ती करने नही पहूंचा प्रसाशनिक अमला अब गांव वालों की कस्टडी में है ओड़िसा से हो रहे धान तस्करी पर लगाम लगने का दावा एक बार फिर खोखला साबित हुआ सीनापाली कांदामूडा मार्ग पर इस साल भी कोई चेकपोष्ट नही लगाया गया,इस रास्ते पर अब भी ओड़िसा का धान दबंग लोग आसानी से पार करवा रहे है।इसकी कलई आज तब खुल गई जब 53 बोरा ओड़िसा का धान से भरा पिकअप क्रमांक सीजी 04 एच क्यू 8391 खजूरपदर तालाब मोड़ के पास पलट गई पिकअप शाम 5 बजे के 10 मिनट पर पलटी,6:40बजे तक वँहा भीड़ लग गई,इसी समय एक पोकलेन मशीन गाडी पहूँची और पिकअप को खड़ा किया 7:14 बजे पिकअप को ग्रामीण अपने कब्जे में ले लिया पुरी प्रकिया को कवरेज करने जब टीम पहूँची,तो कुछ लोग फोटो वीडियो बनाने से मना करते रहे,इतना ही नही मोबाइल छीन कर वीडियो फ़ोटो भी डिलीट कर दिया लेकिन मोबाइल के डाटा स्टोरेज में सब कुछ सुरक्षित था इस बात से दबंग अंजान थे वाहन चला रहे चालक ने कदलीमुडा निवासी लीलाधर नागेश का गाड़ी होना बताया।उसी के कहने पर धान लेकर आना भी स्वीकार कर रहा था।माजरे की पल पल की रिपोर्ट सीनापाली चेक पोस्ट में तैनात सिपाही बलराम सोनी अफ़सरो को दे रहा था,पर भीड़ व खराब माहौल का हवाला देकर कोई भी जिम्मेदार कार्यवाही के लिए नही पहूंचा था।दूसरे इलाके में गश्त कर रहे तहसीलदार आर केवर्त 7:20बजे तक गिरशूल तक पहूंच चुके थे,उन्होंने कहा कि मौके पर नही भी पकड़ाया तो उच्च अधिकारियों का मार्गदर्शन लेकर वाहन व धान को बाद भी जप्त किया जाएगा,ग्रामीण के कब्जे होना बताया जा रहा है।

कांदामूड़ा मार्ग पिछले बार भी चर्चा में आया- पिछले साल दिसम्बर माह में कांदामूड़ा सीनापाली मार्ग पर मंडी निरीक्षक रजनी तिवारी ने ओड़िसा के धान के साथ पिकअप जप्त किया था,कार्यवाही होती उससे पहले 8 बाइक में सवार 20 लठैत पहूंच कर पिकअप छुड़ा ले गए।सीनापाली व भरूवामूड़ा चेक पोस्ट के बीच मे कांदामूड़ा मार्ग पड़ता है जो नुआपाड़ा जिले की सीमा को जोड़ता है।पिछले ही साल दबंगो ने भरूवामूड़ा चेक पोस्ट को तोड़ कर धान भरा पिकअप पार करवाया था,इस मामले में 5 लोगो पर सख्त कानूनी कार्यवाहि भी किया गया था।

फोटो- इस तरह से खजुरपदर तालाब के पास पलटा रहा पिकअप।

फोटो- बड़े ही इत्मीनान से जेसीबी से उठाया गया

Advertisement

VIKRAM NAGESH
VIKRAM NAGESH
विक्रम कुमार नागेश ( जिला संवाददाता) सैयद बरकत अली (जिला ब्यूरो) कार्यक्षेत्र - गरियाबंद
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।