कार्तिक पूर्णिमा में चंद्र किरणों की धवल चाँदनी में राम दरबार चुलगहन की धरा पर लोकार्पण भूमिपूजन कार्यक्रम में आपके सबके समक्ष उपस्थित होने का सौभाग्य पाकर मैं धन्य हुआ- आशीष वर्मा।

कार्तिक पूर्णिमा में चंद्र किरणों की धवल चाँदनी में राम दरबार चुलगहन की धरा पर लोकार्पण भूमिपूजन कार्यक्रम में आपके सबके समक्ष उपस्थित होने का सौभाग्य पाकर मैं धन्य हुआ- आशीष वर्मा।

रानीतराई- पाटन विधानसभा के ग्राम चुलगहन में विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के यशश्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी माननीय श्री आशीष वर्मा जी,जिला पंचायत दुर्ग उपाध्यक्ष माननीय श्री अशोक साहू जी, जनपद पंचायत पाटन सभापति माननीय श्री रमन सिंह टिकरिहा जी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगाँव आर के अध्यक्ष माननीय श्री राजेश ठाकुर जी , जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण उपाध्यक्ष उमाकांत चंद्राकर जी, जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण महामंत्री माननीय श्री रूपेंद्र शुक्ला जी, सेक्टर प्रभारी मुकेश ठाकुर जी, वरिष्ठ कांग्रेसी भोज रघुवंशी, पूर्व सरपंच प्रताप निर्मलकर, की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि माननीय भूपेश बघेल जी के मुख्यमंत्री बनने के पश्चात विकास कार्यों में अभूतपूर्व प्रगति हुई है ऐसे ऐसे कार्य स्वीकृत हो रहें हैं जिसकी कल्पना पूर्ववर्ती सरकार में हम नहीं कर सकते थे सभी आयामों को ध्यान में रखकर सुनियोजित योजनाबद्ध तरीक़े से सर्वांगीण विकास एवं निर्माण कार्य संपादित हो रहें हैं, सभी वर्गों (किसान, मजदूर , महिला, युवा, छात्र, आदिवासी) की आवश्यकता अनुरूप कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है, समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान एवं कल्याण के लिये हमारी सरकार प्रतिबद्ध है, विकास के साथ साथ छत्तीसगढ़िया संस्कृति, अस्मिता, एवं स्वाभिमान की रक्षा भी माननीय मुख्यमंत्री जी की सरकार बख़ूबी कर रही है आज छत्तीसगढ़ विभिन्न कार्यों में देश में सर्वश्रेष्ठ है चाहे 2500 रुपये धान का मूल्य हो या गौठान निर्माण कर गोबर ख़रीदी हो या स्वच्छता हो छत्तीसगढ़ सभी मामलों में अव्वल है , आज पंचायतीराज सम्मेलन में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों (जिलापंचायत, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत) के सभी जनप्रतिनिधियों सदस्यों के अधिकारों एवं मानदेय में भी वृद्धि हुई है सभी जनप्रतिनिधियों को बधाई देकर चुलगहन की जनता एवमं धरा को प्रणाम कर श्री वर्मा जी ने अपनी बात समाप्त की।

जिला पंचायत दुर्ग उपाध्यक्ष माननीय श्री अशोक साहू ने समस्त विकास कार्यों की ग्रामवासियों को बधाई देकर कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को ग्राम एवं अँचल में प्रगतिशील विभिन्न कार्यों एवमं जनकल्याणकारी योजनाओं एवं अनेकों उपलब्धियों की जानकारी दी एवं सभी को आश्वस्त किया कि विकास एवं कल्याण में यशश्वी मुख्यमंत्री जी सरकार कहीं कोई कमी नहीं आने दे रही राज्य, विधानसभा , एवं ग्राम सभी जगह विकास की गंगा बह रही है जितने भी लोगों की माँगे हैं उसके अनुरूप सभी कार्यों की स्वीकृति माननीय मुख्यमंत्री द्वारा ओएसडी आशीष वर्मा जी के माध्यम से अनवरत ही हो रहे हैं आने वाले समय में भी विकास निरंतर गतिमान रहेगा।

जनपद पंचायत पाटन सभापति माननीय रमन सिंह टिकरिहा जी ने उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुऐ कहा कि यशश्वी मुख्यमंत्री जी के करिश्माई नेतृत्व तथा मुख्यमंत्री के ओएसडी माननीय आशीष वर्मा जी के सतत् सहयोग एवमं निर्देशन से आज कोई भी कार्य दूभर नहीं है सभी गाँवो की प्रत्येक आवश्यकता माननीय मुख्यमंत्री जी को भली भाँति ज्ञात है आज का भूमिपूजन औऱ लोकार्पण लगभग एक करोड़ रुपये से अधिक का है इसके अतिरिक्त अन्य बहुत से वृहत कार्य जैसे चुलगहन सुरपा मार्ग जिसकी लागत 25 करोड़ रुपय, नल जल प्रदाय योजना की शुरुआत जिसमें पानी टंकी का निर्माण लगभग पूर्णता की ओर है इसके अतिरिक्त सोलर लिफ़्ट एरीगेशन जैसी महत्वाकांक्षी किसान हितैषी कार्य निर्माणाधीन हैं आने वाले समय में भी हम सब मिलकर माननीय भूपेश भैया के आशीर्वाद से विकास के नित नये आयाम गढ़ेंगे ऐसा भरोसा ग्रामवासियों को देकर श्री टिकरिहा जी ने अपना उद्बोधन पूर्ण किया।

चुलगहन के राम दरबार प्रांगण के लोकार्पण भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत चुलगहन की प्रथम नागरिक सरपंच माननीया श्रीमती नीरा पुलस्त्य साहू , पुलस्त्य साहू, भोज रघुवंशी,लच्छी यादव कन्हैया रघुवंशी, पुरेन्द्र रघुवंशी , संतोष रघुवंशी मोतीराम, अजय साहू, नारायण यादव, अशोक साहू , कुलदीप, रोहित बघेल , रवि साहू, भगत पटेल , रमेश साहू, गणेश साहू, भगत बघेल, ईश्वर यादव, शक्ति ठाकुर, कीर्तन यादव, भविष्य जैन,मनोज महिलांगे, एनएसयूआई के साथियों में उमाशंकर बाबा चंद्राकर, आयुष टिकरिहा, प्रेम प्रकाश पाण्डेय , पोषण साहू , हरीश साहू, निखिल साहू, युवराज साहू, युवराज निर्मलकर, मोंटू साहू, अमित विश्वकर्मा, एवं काफ़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Chhattisgarh24News.Com के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करना न भूलें 👇

 https://whatsapp.com/channel/0029Va4mCdjL7UVLuM2mkj0Q 
KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
RELATED ARTICLES

Video News

विधानसभा चुनाव 2023

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।