कांदाडोंगर बना क्रिकेट प्रतियोगिता का गढ़

✍️छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद 

गरियाबंद-किंग्स ऑफ़ कांदाडोंगर क्रिकेट एसोसिएशन देवभूमि कांदाडोंगर गोढ़ियारी के तत्वाधान में आयोजित टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच दिनांक 21-01-23 को दोपहर 2 बजे स्व.श्री राम ध्रुवा क्रिकेट स्टेडियम में काटाबांजी और हरदीभाठा के बीच खेला गया,टूर्नामेंट में ओडिशा व छ.ग की 32 टीमों ने भाग लिया था, भव्य रूप से संपन्न हुए इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में काटाबांजी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 112 रन बनाकर 113 का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए हरदीभाठा की टीम सिर्फ 59 रनो के अंदर सिमट गई.! और फाइनल मैच को ओडिशा काटाबांजी की टीम ने 53 रन के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया.! प्रथम विजेता टीम को 51000रु.एवं स्व. श्री नन्हे सिंह दीवान जी के स्मृति में शानदार चमचमाती ट्रॉफी (प्रदत्त सेवक दीवान )तथा उपविजेता टीम को 31000 रू एवम् स्व.श्री प्यारे सिंह दीवान के स्मृति में (प्रदत्त लक्ष्मीकांत दीवान) शानदार ट्रॉफी प्रदान किया गया.! समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद श्रीमती स्मृति नीरज ठाकुर (अध्यक्ष जिला पंचायत गरियाबंद) ने मिनी स्टेडियम का घोषणा करते हुए दोनों टीमों को बधाई दिया,और भव्य क्रिकेट आयोजन के लिए आयोजन समिति का प्रसंशा किया.! अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद श्री लोकेंद्र सिंह कोमर्रा ( राष्ट्रीय महासचिव अ.भा.गोंड.गोंड महा.) ने कहा कि गोढ़ियारी में मेरा बचपन बीता है और मै यहां बड़ा हुआ हूं, उन्होंने आगे आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से प्रतिभावान युवकों को एक मंच मिलता है और भाई चारा बढ़ता है.!

फाइनल मैच को देखने के लिए आस पास के ही नहीं बल्कि विभिन्न दूरस्थ अंचलों के हजारों कि संख्या में क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम में मौजूद थे! कार्यक्रम में मुख्य रूप से तमाम आमंत्रित किए गए अतिथि उपस्थित थे जिनमें श्रीमती नंदकुमारी तपेश्वर ठाकुर उपाध्यक्ष जन. पंचा.मैनपुर श्रीमती भूमिलता नरेंद्र यादव सभापति जनपद पंचायत मैनपुर श्री निर्भय सिंह ठाकुर जनपद सदस्य मैनपुर ,श्री जयमल यादव अध्यक्ष बड़े कोशरिया यादव समाज, श्री दामु सोरी मंडीअध्यक्ष सह.समिति खोखमा श्री चेतन सिंह दीवान उपसरपंच गोढ़ियारी श्री पूरन सिंह ठाकुर(हीरू भैया) श्री पंकज मांझी अध्यक्ष यूथ कांग्रेस अमलीपदर, श्री रोहित नागेश सर्कल अध्यक्ष अमात गोंड़ समाज कांदाडोंगर श्री जबर सिंह नागेश उपाध्यक्ष केंद्रीय समिति अमात गोंड समाज श्री हरिराम पटेल श्री परमेश्वर बघेल श्री सेवक कुमार दीवान श्री पुष्पराज यादव श्री दारुण यादव श्री लोबेंद्र यादव श्री लक्ष्मीकांत दीवान श्री प्रदीप दीवान श्री खेमराज दीवान श्री दसमत बघेल श्री देवराज यादव श्री टेकधर यादव श्री मलधर नागेश श्री गगन कोमर्रा श्री जितेन्द्र यादव श्री अलेख यादव श्री मलदेव यादव श्री भेष नागेश कॉमेंटेटर श्री परमेश्वर बघेल,श्री कुलेश श्रीवास,श्री विरेन्द्र कुमार यादव ,श्री गोविंद यादव,श्री उमेश श्रीवास श्री अवतार सिन्हा श्री कुमार मणी नागेश आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे,सीजन दर सीजन लगातार इस इस प्रकार के आयोजन से किंग्स ऑफ कांदाडोंगर क्रिकेट एसोसिएशन की लोकप्रियता क्षेत्र में बढ़ती जा रही है

VIKRAM NAGESH
VIKRAM NAGESH
विक्रम कुमार नागेश ( जिला संवाददाता) सैयद बरकत अली (जिला ब्यूरो) कार्यक्षेत्र - गरियाबंद

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।