Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

*कांग्रेस व राहुल गांधी के सवालों से डरे हुए हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी – सुजीत दत्ता*

*राजनांदगांव ।* प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य तथा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुजीत दत्ता “बापी” ने 7 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन पर कहा है कि मोदी के बयान जो डर गया वो मोदी हो नहीं सकता को लेकर कांग्रेस ने सवाल किए हैं। देश के प्रधानसेवक को आखिर किस बात का डर एक डरा हुआ व्यक्ति ही ऐसा बोल सकता है। सच ये है कि पीएम मोदी अपने कुनीतियों और वादों को पूरा न कर पाने के कारण पूरे देश से डरते हैं। महंगाई लगातार बढ़ाने के कारण प्रधानमंत्री मोदी देश की आम जनता से डरते हैं। बेरोजगारी लगातार बढ़ने और हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार न देने के कारण युवाओं से डरते हैं। किसानों की आय दोगुना न कर पाने और कृषि सामग्री, रासायनिक खाद, डीजल की कीमतें बढ़ने के कारण मोदी किसानों से डरते हैं। जीएसटी जैसे कानून और व्यवसाइयों का कारोबार चौपट करने के कारण मोदी व्यवसाइयों से डरते हैं। सच ये है कि अपनी सरकार की गलत नीतियों और जनविरोधी फैसलों के कारण मोदी हर वर्ग से डरते हैं। 9 साल की सत्ता के बाद अब प्रधानसेवक का यही डर सामने आने लगा है।
श्री दत्ता ने आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में बेतहाशा महंगाई बढ़ी। बेरोजगारी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है। मोदी सरकार के फैसलों से किसानों की आमदनी घट रही है। देश चलाने में पूरी तरह विफल रहे प्रधानसेवक ने चुनाव जीतने के लिए धर्म और संप्रदाय की राजनीति का सहारा लिया जो पूरी तरह एक्सपोज हो चुका है। भाजपा ने देशहित और आम जनता के मुद्दे मुखरता से उठाने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सीबीआई, ईडी से डराने की कोशिश की, जिसमें वे नाकाम रहे। जब राहुल नहीं डरे तो केस लगाकर न्यायपालिका का दुरुपयोग करते हुए संसद सदस्यता रद्द करवा दी। कांग्रेस शासित राज्यों में कांग्रेस नेताओं को ईडी और सीबीआई से डराने की कोशिशें हो रही लेकिन कांग्रेस नेता बिना डरे मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों पर मोर्चेबंदी तेज करते रहे। कांग्रेस नेताओं के देशहित से जुड़े सवालों का जवाब न मोदी के पास है, न भाजपा के पास। राहुल गांधी और कांग्रेस के सवालों से डरे मोदी को अब अपने कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में बोलना पड़ रहा है कि मोदी किसी से नहीं डरता। देश प्रधानसेवक के इस डर को बखूबी समझ रहा है।

राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट

Exit mobile version