अम्लेश्वर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का तृतीय दिवस यात्रा पाटन विधानसभा के नगर पालिका अमलेशवर में किया गया। हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत पूरे देश में नफरत का माहौल खत्म करना है और देश में शांति का महौल कायम कर लोगो के बीच कौमी एकता का संदेश पहुंचाना है। हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का तृतीय दिवस सुभारम्भ खारून नंदी में श्री हनुमान जी महाराज का पूजा अर्चना कर किया गया। हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के तहत घर घर जाकर छत्तीसगढ़ सरकार के योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।और नगर वाशियो से छत्तीसगढ़ सरकार के जनहितैषी योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी ली।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री मान श्री भूपेश बघेल जी के सुपुत्र श्री चैतन्य बघेल( बिट्टू), मुख्यमंत्री OSD श्री आशीष वर्मा , जिला पंचायत सदस्य श्री मोनू साहू ,अपेक्स बैंक डायरेक्टर राकेश ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र वर्मा,संजय यदू अन्य पिछड़ा वर्ग, अध्यक्ष नगर पालिका अध्यक्ष कु. नंदनी पठारी, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री उमेश साहू , नगर पालिका सदस्य, श्री धर्मेंद्र साहू, जीवनन्द वर्मा, विष्णु यादव, अमृत सिंह राजपूत, गंगा प्रसाद निषाद, नेमप्रकाश भारती, कल्याण साहू, दुलारी बाई साहू, ममता नाग, प्रवीण चंद्राकर, कमला शर्मा, ओमकार घिगोड़े, शीतल सोनकर, श्री मति ईश्वरी सोनकर,हिमांशु शर्मा, नरेंद्र त्रिपाठी,रुपनारायण सोनकर श्री मति द्रोपति निषाद, श्रीमती निर्मला साहू,संख्या में नगर वाशी जन वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता,युवा कांग्रेस व एन एस यू आई के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।