पाटन- पाटन ब्लाक के सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं युवा कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी गणों, जोन एवं सेक्टर प्रभारी गणों, एवं सभी कांग्रेस जनों को यह सूचित किया जाता है कि विगत दिवस AICC के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद माननीय राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान भाजपा शासन के पूर्व मंत्री राजेश मूणत द्वारा अत्यंत ही निंदनीय भाषा एवं अपशब्दों का प्रयोग हमारे रक्षक पुलिस प्रशासन एवं आदिवासी भाइयों अनुसूचित जाति के भाइयों के लिये किया गया है एवं माननीय मंत्री जगत गुरु रुद्रगुरु कुमार जी से मुलाक़ात करने गये दो युवा भाइयों के साथ भी भाजपाइयों ने मारपीट गालीगलौज की है जिसके विरोध में कल दिनांक 12-02-2022 शाम 04 बजे ग्राम अमलेश्वर तिरंगा चौक में पूर्व मंत्री राजेश मूणत का पुतला दहन होना है।*
*अतः आप सभी वरिष्ठ कांग्रेस जन, युवा कांग्रेस,जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी गण, समस्त जोन प्रभारी गण, सेक्टर प्रभारी गण, एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन, जामगांव (M) के पदाधिकारी गण, समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता गण, कांग्रेस पार्टी के समस्त जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण, निगम, मंडल बोर्ड के अध्यक्ष एवं सदस्य गण,युवा कांग्रेस,के समस्त पदाधिकारी गण, निवेदन है कि अपनी गरिमामई उपस्थिति ग्राम अमलेश्वर तिरंगा चौक में अपनी उपस्थिति देने की कृपा करें, पुनः समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि कल अपनी महती उपस्थिति ग्राम अमलेश्वर में समय पर अवश्य उपस्थित होवें एवं कार्यक्रम को सफल बनाएं🙏*
*दिनांक- 12-02-2022*
*समय- शाम-04:00 बजे*
*दिन- शनिवार*
*स्थान- अमलेश्वर तिरंगा चौक*