Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

करेला के आंगनबाड़ी में पोषण पखवाड़ा सरपंच ने दी बच्चों को प्रोटीन पाउडर

रानीतराई : पाटन ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत करेला के आंगनबाड़ी में पोषण पखवाड़ा मनाया गया जहां प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती लेखनी वर्मा  उपस्थित रही और  बच्चों को प्रोटीन पाउडर वितरित किया गया एवं पोषण संबंधी जानकारी उपस्थित माताओं को दिया गया आपको बता दें ग्राम पंचायत करेला के सरपंच श्रीमती वर्मा खुद एक डॉक्टर है और किस तरह से बच्चों का देखभाल करनी चाहिए और किस तरह से पोषण आहार बच्चों को देना चाहिए जिसके बारे में वह अपने गांव के महिलाओं से समय-समय पर साझा करती रहती है बताती रहती है।

इस अवसर पर सी एच ओ डॉक्टर रेशमा गुप्ता द्वारा गर्भवती माताओं शिशु वती एवं बच्चों को एनीमिया से बचने के उपाय सही पोषण आहार की जानकारी दी गई आंगनबाड़ी सुपरवाइजर ममता साहू द्वारा भोजन में रागी हरी साग सब्जियां दूध फल मल्टीग्रेन अनाज की जानकारी दी गई ।कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती दुर्गा वर्मा ,श्रीमती आशा ठाकुर, सहायिका सकून सोनी, जानकी पटेल, मितानिन कमला वर्मा, नीरा वर्मा, नूतन ठाकुर ,आशा वर्मा, मूल्य निर्मलकर एवं बड़ी संख्या में माता एवं बच्चे उपस्थित रहे।

Exit mobile version