करवा चौथ का व्रत सुहागिनो के लिए होता है,बेहद खास
“छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” वेबडेस्क। करवा चौथ का व्रत इस साल 24 अक्टूबर, रविवार के दिन रखा जाएगा। अधिकांश महिलाएं इस दिन अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और शाम को चांद के दर्शन करने के बाद और अर्घ्य देने के बाद और अपने पति के हाथो जल पीकर अपना व्रत खोलती है । करवा चौथ पूजन के लिए शुभ मुहूर्त 24 अक्टूबर 2021 को शाम 06 बजकर 55 मिनट से 08 बजकर 51 मिनट तक है। वहीं करवा चौथ पर चंद्रोदय का समय रात 08 बजकर 11 मिनट है।
इस दिन व्रती महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं। और सोलह श्रृंगारो में से एक श्रृंगार मेहंदी को भी माना जाता है। करवा चौथ पर मेहंदी लगाना बेहद शुभ माना जाता है। मेहँदी को लेकर यह मान्यता भी है कि मेहंदी का रंग हाथों में जितना गहरा चढ़ता है, पति का प्यार भी उतना ही गहरा होता है। इस साल करवा चौथ पर लगाएं ये लेटेस्ट और स्पेशल मेहंदी डिजाइन- मेहंदी की ये स्पेशल डिजाइन से आप भी अपनी हाथों की खूबसूरती बढ़ा सकती हैं। और अपने करवा चौथ को बना सकती है , और भी स्पेशल ।