पाटन ब्लॉक में आने वाले ग्राम पंचायत ग्राम पाहन्दा (झ) में चल रहे 2जून से 4जून तक तीन दिवसीय अनशन/आंदोलन का आज अंतिम दिन राज्य पाल के नाम सौंपा ज्ञापन।
कुछ दिन पहले घटित कच्ची शराब सेवन करने से मृत तोरण धीवर के परिवार को न्याय दिलाने और ग्राम घोरारी में संचालित कच्ची शराब निर्माण को बंद कराने के लिए ग्राम पंचायत पाहन्दा झा के भाजपा समर्थित सरपंच श्रीमति मनीषा देशलहरे जी के नेतृत्व में आंदोलन किया गया है l
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा उक्त आंदोलन को समर्थन दिया जा रहा है l विशाल जन समुदाय अपनी पावन उपस्थिति प्रदान किए।
आज अंतिम दिवस के आंदोलन में ग्राम वासियो के सम्मान में श्री विजय बघेल जी सांसद दुर्ग लोक सभा का आगमन हुआ ।
संयुक्त मण्डल के अध्यक्ष गण श्री लालेश्वर साहू-खेमलाल साहू – लोकमनी चंद्राकर , जिला पंचायत सदस्य हर्षा चंद्राकर, नारद साहू भाजयुमो अध्यक्ष,,, कुणाल शर्मा भाजयुमो अध्यक्ष,केवल देवांगन,किशोर साहू,मनीष चंद्राकर, धनराज साहू, निर्मल जैन ,रवि सिंह (जनपद सदस्य),जिनेश जैन ,प्रमोद जैनयोगी साहू(मीडिया प्रभारी) ,पंकज साहू(सोशलमीडिया प्रभारी )छगन साहू, मकुण्ड विश्वकर्मा, शरद बघेल,शैलेन्द्री मंडावी, टेसराम साहू, सूरज निर्मल,रेवा साहू, योगेश भाले,रूपसिंह सिन्हा, संजय चंद्राकर,तीर्थ पटेल,कालेश्वर पांडे, लेखनारायन जारके,पाटन विधान सभा क्षेत्र के तीनों मंडल के समस्त पदाधिकारीगण, मोर्चा /प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सहित समस्त पदाधिकारीगण, जिला पंचायत सदस्यगण, जनपद सदस्यगण, सरपंचगण, पार्षद गण, मंडल में निवासरत प्रदेश, जिला एवं मंडल के वर्तमान और पूर्व पदाधिकारीगण, शक्ति केंद्र संयोजक/सहसंयोजक, बूथ अध्यक्ष, बूथ पालक गण एवं ग्राम पहंदा (झ) के ग्रामवासी उपस्थित हुए l
सभी उपस्थित प्रतिनिधि द्वारा राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया