Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

कक्षा 1 से 8 तक वार्षिक परीक्षा आज से प्रारंभ  संकुल समन्वयक ने किया अवलोकन

कक्षा 1 से 8 तक वार्षिक परीक्षा आज से प्रारंभ  संकुल समन्वयक ललित बिजौरा ने किया अवलोकन

अम्लेश्वर: आज दिनांक 3 अप्रैल दिन सोमवार से कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत छात्र–छात्राओं का वार्षिक परीक्षा प्रारम्भ हुआ । वार्षिक परीक्षा के प्रथम दिवस संकुल स्त्रोत केंद्र परसदा ( कुम्हारी) के संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा ने संकुल स्त्रोत केंद्र परसदा के अधीनस्थ शासकीय प्राथमिक एवम उच्च प्राथमिक शाला मगरघटा तथा शासकीय प्राथमिक एवम उच्च प्राथमिक शाला परसदा का अवलोकन किया । आज कक्षा पहिली हिंदी , दूसरी अंग्रेजी , तीसरी पर्यावरण , चौथी पर्यावरण , पांचवीं हिंदी , छठवीं हिंदी , सातवीं संस्कृत , आठवीं गणित विषय का प्रश्नपेपर लिया गया ।

अवलोकन के दौरान शासकीय प्राथमिक शाला मगरघटा में दर्ज 128 बच्चों में से 126 बच्चे उपस्थित रहे , पदस्थ 5 शिक्षक में से सभी शिक्षक शालेय कार्य में उपस्थित रहे , शासकीय उच्च प्राथमिक शाला मगरघटा में दर्ज 76 बच्चों में से 75 बच्चे उपस्थित रहे , पदस्थ 5 शिक्षक में से सभी 5 शिक्षक शालेय कार्य में उपस्थित रहे , शासकीय प्राथमिक शाला परसदा में दर्ज 152 बच्चों में से 149 बच्चे उपस्थित रहे , पदस्थ सभी 3 शिक्षक उपस्थित रहे , शासकीय उच्च प्राथमिक शाला परसदा में दर्ज 118 बच्चों में से 111 बच्चे उपस्थित रहे , पदस्थ 7 शिक्षकों में से 6 शिक्षक उपस्थित , 1 शिक्षक मेडिकल अवकाश पर रहे । संकुल समन्वयक ललित कुमार बिजौरा ने बच्चों से प्रश्नपेपर के बारे में चर्चा की , प्रश्नपेपर बच्चों के स्तर अनुरूप सामान्य रहा । उन्होंने अनुपस्थित बच्चों को परीक्षा में शामिल करने पालकों से सम्पर्क कर समुचित प्रयास करने प्रेरित किया ।

अवलोकन के दौरान श्री जयंत कुमार वर्मा , श्री कौशल प्रसाद चौबे , श्री सत्येंद्र कुमार यदु , श्री पवन कुमार साहू , मोहित शर्मा , नरेश यादव , पूर्णिमा यादव , मीना सोनवानी , सुशील साहू , कुलेश्वर प्रसाद ठाकुर , सुजाता मिश्रा , अंजू वर्मा , कोमल सिंह ठाकुर , लीना बघेल , मेरी सुषमा खलखो , मेघा गुप्ता , कौशल कुमार शुक्ला , संतोष सरसिहा सहित स्वंय सेवी शिक्षिका मेनका ठाकुर , दुलेश्वरी साहू , छाया साहू उपस्थित रहे ।

Exit mobile version