Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

ओड़िसा निर्मित डबल एवं ट्रिपल “लाल घोड़ा छाप , सहित 146 लीटर शराब जप्त

गरियाबंद। आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के मामले में छापामार कार्यवाही करते हुये दो प्रकरणों में ओड़िसा प्रांत निर्मित कुल 146 लीटर शराब जप्त की गई है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि आबकारी वृत्त देवभोग के अंतर्गत ग्राम झिर्रीपानी, शेमला मार्ग थाना देवभोग के पास सूचना के आधार पर अरोपियों को भागते हुये देखकर शेमला मार्ग के किनारे विधिवत तलाशी जांच किये जाने पर मार्ग किनारे झाडियों के बीच अलग-अलग जगह से 520 नग ट्रिपल लाल घोडा छाप एवं 189 डबल लाल घोडा छाप (प्रत्येक में 200-200 एमएल) कुल 141.800 बल्क लीटर उडीसा प्रांत निर्मित हाथभटठी कच्ची महुआ शराब जप्त की गई। आरोपी की पतासाजी किया गया , कोई पता नहीं चलने पर अज्ञात आरोपी के विरूध्द धारा 34 (1) क 34 (2) 59 (क) के तहत प्रकरण पंजीबध्द कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

किराना दुकान से भी शराब जप्त

इसी प्रकार आरोपी वासू गोंड़ के किराना दुकान की विधिवत तलाशी लिये जाने से 7 नग हंटर बीयर उडीसा निर्मित (प्रत्येक में 650-650 एमएल) कुल 4.55 बल्क लीटर शराब जप्त की गई । आरोपी वासू गोड़ ग्राम दरलीपारा के विरूध्द 34(1) क के तहत प्रकरण पंजीबध्द कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है। इस प्रकार दो प्रकरणों में कुल 146.35 बल्क लीटर मदिरा बरामद हुई। जिसे मौके पर जप्त किया गया।

Exit mobile version