एम्स के छात्र-छात्राओं ने उप स्वास्थ्य केंद्र अमलेश्वर का किया भ्रमण

एम्स रायपुर के छात्र-छात्राओं ने उप स्वास्थ्य केंद्र अमलेश्वर का किया भ्रमण

दुर्ग 19 नवंबर 2022/ अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर के मेडिकल छात्र एवं छात्राओं द्वारा विकासखण्ड पाटन जिला दुर्ग के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर(उपस्वास्थ्य केंद्र) अमलेश्वर का अध्ययन भ्रमण किया। इस स्वास्थ्य केंद्र में कॉम्प्रेहेँसिव प्राइमरी हेल्थ केयर के तहत राष्ट्रीय मापदंडों की सेवाएं एवं सुविधाएं दी जा रही है।

ज्ञात हो कि पूर्व में इस स्वास्थ्य केंद्र में अमेरिका के काउंसलेट जनरल, यूएसएड से प्रतिनिधि दल, एवं अन्य राज्यों, अन्य जिलों आदि दल भी एचडब्लूसी अमलेश्वर के इस केंद्र में दी जा रही सेवाओं का अध्ययन भ्रमण करने आ चुके हैं। इस स्वास्थ्य केंद्र में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं आदि के टीम वर्क से उप स्वास्थ्य केंद्र स्तर की समस्त सेवाओं को संचालित किया जा रहा है।

यह स्वास्थ्य केंद्र छत्तीसगढ़ शासन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला दुर्ग,एवं बीएमओ पाटन के पर्यवेक्षण में संचालित किया जा रहा है।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।