रायपुर: भगवान भी जब इस धरती पर अवतार लेते हैं तब सृष्टि के सारे नियमों का पालन करते हैं, भगवान श्री राम अवतार लेने के पश्चात 14 साल के वनवास में गुजारे ,भगवान श्री कृष्ण के जन्म के समय उनके माता-पिता को कारागार में रहना पड़ा ,भगवान के सर्व समर्थ होने के बावजूद उन्होंने अपने शक्तियों का प्रयोग नहीं किया और सृष्टि के नियमों का पालन किया।
वही एक रावण थे जो जिनसे तीनो लोक आतंकीत थे और उन्होंने सृष्टि को अपने हिसाब से चलाने के लिए सृष्टि के न्याय व्यवस्था एवं प्रशासन चलाने वाले नवग्रह को अपने कब्जे में ले लिया ,लेकिन अंत आप सभी को मालूम है रावण को क्या गति मिली।
मित्रों आज प्रवर्तन निदेशालय द्वारा छत्तीसगढ़ के शासकीय कर्मचारियों एवं राजनीतिक व्यक्तियों के विरुद्ध भेदभाव से मुकदमा दर्ज करने के कारण उसके विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय के सामने रायपुर में रखा गया था ,उम्मीद है प्रवर्तन निदेशालय अपने स्वायत्तता को समझेगी और पूरे देश में निष्पक्षता के साथ कार्य करेगी। क्रेडा सदस्य विजय साहू
आज के इस कार्यक्रम में श्री गिरीश देवांगन अध्यक्ष खनिज विकास निगम, श्री रवि घोष महामत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी, श्री गिरीश दुबे, श्री प्रमोद दुबे, श्री निर्मल कोसरे, श्री मुकेश चन्द्राकर, श्री धर्म राज शर्मा, श्री प्रदीप शाह, श्री साकेत कुशवाहा सहित हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए।