Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

उपस्वास्थ्य केंद्र तर्रा में मरीजों को उठाना पड़ रहा है परेशानी

तर्रा का उपस्वास्थ्य केंद्र के मरीज भगवान भरोसे, न रहा डॉक्टर न रही नर्स मरीजों भटक रहे थे दर-दर

“छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” रिपोर्ट – करन साहू

ग्राम तर्रा का हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (उपस्वास्थ्य केंद्र तर्रा) तर्रा जो कि आज यहाँ मरीजो को बहुत परेशानी हो रही गर्भवती माता ,छोटे शिशु ,एवं ग्राम के अन्य मरीजो को बहुत ही परेशानी उठानी पड़ रही है यहाँ जो RHO फीमेल थी (उषा जैन) उनका ट्रांसफर कर दिया गया है RHO मेल थे L P VERMA उनका प्रमोशन हो गया है और जो CHO है laxmi तांडे उनका टीकाकरण में दूसरे जगह ड्यूटी लगा दिया गया है ।

ग्राम तर्रा के सरपंच ने बताया कि करीब 15 दिन पहले से उषा मैडम का ट्रांसफर हो गया है और अब वर्मा जी का भी प्रमोसन हो गया है जिस से गांव वालों को बहुत ही मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है मरीज भटक रहे है सरपंच के द्वारा इनकी सूचना और चर्चा फोन के माध्यम से BMO पाटन को दी गई है।

सरपंच ने यह मांग की है कि जल्दी से यहाँ समुचित स्टाफ की व्यवस्था की जाए जिस से लोगो को परेशानी ना हो आज दिनांक 20 10 2021 को भी यह सेंटर बंद है Laxmi तांडे की ड्यूटी टीकाकरण के लिए आज रवेली में लगा दिया गया है।

Exit mobile version