अम्लेश्वर: पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पाहन्दा मे देवी जस गीत महोत्सव समिति द्वारा आयोजित दो-दिवसीय विराट देवी जस गायन व झांकी प्रतियोगीता के समापन समारोह हुआ ।
जहां मुख्य अथिति श्री संजय यदु जी अन्य पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री उमेश साहू, धर्मेंद्र साहू नगर पालिका सदस्य, सर्वजीत सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी श्री राजेंद्र यादव जी,भागवत बंछोर,शैलेश साहू, सेक्टर प्रभारी भरत वर्मा,एवं समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे।
आपको बता दें की उत्तर पाटन के विभिन्न गांव में देवी जस गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जहां प्रदेश भर के झांकी मंडली आकर अपना प्रस्तुति दिए।