उत्तर कोरिया ने फिर दागी समुद्र में मिसाइल, दक्षिण कोरिया और जापान ने किया मिसाइल परिक्षण का दावा

“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़”

सियोल- एजेंसी, अमेरिका और दक्षिण कोरिया पर दबाव बनाने के लिए उत्तर कोरिया लगातार मिसाइल परीक्षण कर रहा है। उसने मंगलवार तड़के कम दूरी तक मार करने वाली एक मिसाइल समुद्र में दागी। पड़ोसी देशों दक्षिण कोरिया और जापान ने यह संदेह जताया है कि उत्तर कोरिया ने किसी नई मिसाइल का परीक्षण किया है। जबकि अमेरिका के विदेश विभाग ने उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण की निंदा की और कहा कि दोनों कोरियाई देश बातचीत की प्रक्रिया को बहाल करें।

उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट से समुद्र में एक ‘अज्ञात मिसाइल’ दागी है इस बात की जानकारी दक्षिण कोरिया की सेना और जापान के अधिकारियों ने दी है इनका कहना है कि ‘ये बैलिस्टिक मिसाइल’ जैसी लग रही है। दक्षिण कोरिया की सेना ने बताया कि परमाणु हथियारों से लैस इस देश (उत्तर कोरिया) ने समुद्र में मिसाइल दागी है मामले में दक्षिण कोरिया के जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ की ओर से अभी कुछ नहीं कहा गया है। उत्तर कोरिया अपने परमाणु कार्यक्रमों के चलते अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों का सामना कर रहा है।

मिसाइल टेस्ट करने के बाद उत्तर कोरिया ने संयुक्त राष्ट्र से कहा कि उसके पास हथियारों को टेस्ट करने का अधिकार है. हाल ही में इस देश ने समुद्र से मिसाइल दागी थीं. इसके कुछ दिन बाद ट्रेन से पहली बार मिसाइल दागने का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था जिसके बाद कोरियाई क्षेत्र में तनाव उत्पन्न हो गया. सोमवार को इस देश ने अमेरिका पर दुश्मनी करने का आरोप लगाया और किम जोंग उन ने बाइडेन प्रशासन से दक्षिण कोरिया के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास को स्थायी रूप से समाप्त करने की मांग की।

समाचार एजेंसी आइएएनएस के अनुसार, उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षणों के बीच दक्षिण कोरिया में मंगलवार को एक नई स्वदेशी पनडुब्बी लांच की गई। यह पनडुब्बी बैलिस्टिक मिसाइल दागने में सक्षम है। नौसेना ने बताया कि इस क्षमता की यह तीसरी पनडुब्बी है। आइएएनएस के मुताबिक, अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता जेलिना पोर्टर ने कहा कि अमेरिका बगैर किसी पूर्व शर्त के उत्तर कोरिया के साथ वार्ता करने को तैयार है। उन्होंने यह जवाब उस सवाल पर दिया, जिसमें पूछा गया कि क्या अमेरिका इस कोरियाई देश पर लगाए गए प्रतिबंधों में ढील देने का इच्छुक है।

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।