न्यायालय में चल रहा प्रकरण,फिर भी जारी रखा आरामिल में काम, वन विभाग दुर्ग द्वारा अवैध कार्य करने वाले आरामिल मालिकों पर अब गिरी गाज, क्योंकि .? एक्शन मूड में है दुर्ग वन विभाग
दुर्ग ;वन मण्डलाधिकारी श्री शशि कुमार के नेतृत्व में विभागीय सदस्यीय टीम गठित कर भिलाई स्थित चंद्रमणी पाण्डे गांधी चौक उतई टिम्बर का मौका स्थल निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान न्यायालयीन प्रकरण जारी होने के पश्चात् भी लकड़ी का कार्य अवैध रूप से किया जा रहा है। जहां पर मशीन सील कर मोटर जप्ती कार्यवाही की गई।
इसके पश्चात् वन मण्डलधिकारी एवं उप वन मण्डलाधिकारी एवं उप वन मंडल के समस्त स्टाफ द्वारा दोपहर गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम पहंदा के आरामिल का औचक निरीक्षण किया गया जहां पर प्रतिबंधित लकड़ियों का अवैध रूप से बेधड़क कटाई की जा रही है, हरे भरे प्रतिबंधित कौहा को मशीन से काटा जा रहा था।
क्षेत्र में राजनीतिक सरक्षण होने के कारण आरामिलों में चल रहा धड़ल्ले से अवैधानिक कार्य
बतादे की छत्तीसगढ़ काष्ठ चिराव अधिनियम के तहत् आरा मशीन सील कर उक्त परिसर में अवैध काष्ठ भरे गाड़ी की जब्ती की कार्यवाही की गई। वहीँ आरामिल से करीब 500 मीटर की दूरी पर आरामिल के संचालक ने भूमि को घेरा कर गोदाम निर्मित किया गया है जहां पर बहुत बड़ी मात्रा में अवैध कहुआ लकड़ी तथा अन्य प्रतिबंधित काष्ठ का अवैध संग्रहण पाया गया। जिस पर गोदाम को पुलिस विभाग के साथ मिलकर सील की कार्यवाही को अंजाम दिया ।
बतादे की मुख्यमंत्री जी के पाटन क्षेत्रों में इन दिनों कहुआ पेड़ों तथा अन्य प्रतिबंधित काष्ठ का अवैध रूप से कटाई का कार्य लगातार जारी है सरकारी कामकाजी समय ख़त्म होते ही शाम 6: छह बजे से सुबह 6: छह बजे तक ट्रेक्टर , माजदा, और पिकअप में अक्सर परिवहन कर पाटन के आरामीलो व मोतीपुर क्षेत्र के आरामीलों में भण्डारण किया जा रखा है , इतना ही नहीं कहुआ की गट्ठे को पतली कागज़ की तरह फाड़ कर आरामिल का दरवाजा बंद कर सूखने के लिए रखा रहता है, इस क्षेत्र में राजनीतिक सरक्षण होने के कारण आरामिलों में धड़ल्ले से अवैधानिक कार्य चल रहा है।
यदि वन विभाग ईमानदारी से कार्यवाही करे तो लगभग आधे से ज्यादा आरामिलों पर सील लगने की नौबद आ जाएगी, क्योंकि होली के बाद घुघवा में शुक्ला आरामिल मालिक पर कार्रवाई की बात सामने आयी है जहां वन विभाग दुर्ग की SDO मेडम जी द्वारा माँ कर्मा कृषि फार्म (घुघवा-क) लिखा हुआ वाहन पर कहुवा पेड़ की लट्ठों से लदी ट्रैक्टर जिसे पाटन के पुराना बस स्टैंड के सामने वन डिपों में लाया गया था व वहीं माजदा को भी राजसात करने की बात सामने आयी थी जिससे क्षेत्र के आरामिल मालिकों में हड़कंप मचा।
“छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” का भंडाफोड़ अभियान