कोरोना महामारी से अब तक 50 लाख से अधिक लोगों की जा चुकी है जान, लेकिन इस महामारी के खात्मे का नहीं दिख रहा समय
आपको बतादे की दुनिया में कोरोना महामारी से अब तक 50 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन अभी भी इस महामारी के खात्मे का कोई समय नहीं दिख रहा है. अभी तक इससे बचाव के लिए टीके को सबसे कारगर उपाय माना जा रहा है. लेकिन लगातार कोरोना के वायरस के नए वैरिएंट के आने से इसके 100 फीसदी कारगर साबित होने का कोई दावा नहीं कर सकता।
ऐसे में वैक्सीन लगाने के वाबजूद भी लोगों को कोरोना हो सकता है. यह तथ्य है. इस बीच गोली के आने से इस जंग को और धार मिलने की उम्मीद है. वहीं विशेषज्ञों का कहना है की कोरोना मरीज को पांच दिनों तक सुबह और शाम एक-एक गोली खाने की जरूरत पड़ेगी।
