आरोपी ने ठोकर मारकर मारपीट शुरू कर दी, जान से मारने की धमकी

महासमुन्द : थाना क्षेत्र अंतर्गत एकता चौक के पास वहां को धीरे चलाओ बोलने पर हाथ मुक्का से मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी दी, जिसकी शिकायत पुलिस थाना में की गई है, संतोष विश्वकर्मा ने पुलिस को बताया यह कि होली पर्व में अपने छोटे भाई का एक्सल 100 में अपने छोटे भाई सोनू विश्वकर्मा के साथ अपने घर से मामा के घर।



पुराना मछली मार्केट होली खेलने जा रहा था कि एकता चौक पर करीबन 11.00 बजे के आस पास रेल्वे क्रांसिग तरफ से वाहन एक्टीवा क्रमांक CG06CQ 2253 के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक मानव जीवन को संकाटापन स्थिति में डालते हुये उसकी एक्सल 100 क्रमांक CG06GY5621 को ठोकर मार दिया जिससे उसके मोटर सायकल का सामने का चक्का बेंड हो गया।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।