ब्यूरो रिपोर्ट “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़”
रायपुर – NRAI के छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन की ओर से 20वीं राज्य निशानेबाजी प्रतिस्पर्धा का किया गया आयोजन । इस आयोजन में लासपुर पुलिस के आरक्षक यासीन हुसैन दो कांस्य पदक जीते हैं। आरक्षक यासीन हुसैन ने पदक जीतकर विभाग और समाज के साथ-साथ पूरे जिले को गौरवान्वित किया है।
वहीं, यासीन हुसैन ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता पिता और अधिकारियों को दिया है। उनका कहना है कि माता पिता और अधिकारियों के सपोर्ट के बिना इस लक्ष्य को हासिल कर पाना मुश्किल था। उन्होंने बताया कि अभी प्रयास जारी है आने वाले समय में प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल लाने का प्रयास रहेगा।
