Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

आयोजन से हुनर दिखाने का मौका मिलता है आशा महेश साहू

आयोजन से हुनर दिखाने का मौका मिलता है आशा महेश साहू

कोरिया/ग्रामीण क्षेत्रो में आयोजन से स्थानीय युवाओं में छुपी हुनरों को साबित करने का मौका मिलता है ग्राम छिंदीया मैं आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह मे उपस्थित मुख्य अतिथि जनपद पंचायत बैकुंठपुर की उपाध्यक्ष आशा महेश साहू ने कही
लगातार 10 वर्षों से छिंदीया के बाजार पारा में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है इस वर्ष इस प्रतियोगिता में 32 टीमों ने भाग लिया जिसमें अपने खेलों का प्रदर्शन करते हुए कटोरा व पचिरा की टीम ने जगह बनाई पचिरा की टीम ने शानदार अपने खेल का प्रदर्शन करते हुए 15 अंकों के साथ कटोरा टीम को पराजित कर ख़िताब अपने नाम किया प्रथम पुरस्कार

7100/- नगद वह ट्रॉफी वह द्वितीय पुरस्कार ₹3100/-नगद व ट्राफी व व्यक्तिगत पुरुस्कार से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया गया उक्त कार्यक्रम में हेमलता सिंह महेश साहू जय राम कुशवाहा आयोजन समिति के सदस्य व काफ़ी संख्या मे दर्शक उपस्थित रहे

Exit mobile version