विकासखंड स्तरीय निशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला कपसदा में आयोजित किया गया।
कुम्हारी /धमधा विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कपसदा में एक दिवसी निशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन 21 दिसंबर को किया गया आपको बता दे संचालनलय आयुष छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार जिला आयुर्वेद अधिकारी दुर्ग के मार्गदर्शन में ग्राम कपसदा में सामान्य स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जहां कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्र के जनपद सदस्य श्रीमती हेमा साहू जी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर भोज प्रताप ध्रुव जी सरपंच, श्री निर्मल यादव जी उपसरपंच, श्री चेतन साहू जी अध्यक्ष साहू समाज के की अतिथि में संपन्न हुआ।
उक्त शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण जन शामिल होकर स्वास्थ्य लाभ लिए जिसमें 348 लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर निशुल्क दवाई लिया वही शिविर का प्रभारी डॉक्टर आर के सिदार ने जानकारी देते हुए बताया कि सबसे ज्यादा बाह रोग , चर्म रोग, ,उदर रोग का मरीज चेकअप करा कर स्वास्थ्य लाभ लिए हैं। उसी प्रकार नेत्र परीक्षण 32 लोगों का टीकाकरण 33 लोगों का शुगर 76 लोगों का किया गया।
इस अवसर पर आई स्वास्थ्य मेला में उपस्थित स्टाफ गन डॉक्टर शैलेंद्र कुमार ठाकुर ,रूही वासनिक ,अशोक कुमार पंडित , सोनिया, अलका , सौरभ पांडे ,ऋषि धनकर , कुमार देवांगन ,अखिलेश कुमार देशमुख , शालिग्राम वर्मा ,श्रीमती सीमा देवांगन ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर लोगों की सेवा की है।