Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

आयुष स्वास्थ्य मेला शिविर में 453 हितग्राही लाभान्वित हुए, सभी को नि:शुल्क दवाई एवं परामर्श दिया गया

ग्राम समोदा में आयुष स्वास्थ्य मेला 22 सितंबर 2023 को संपन्न हुआ।

दुर्ग: छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लोकहित में संचालनालय आयुष छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार जिला आयुर्वेद अधिकारी दुर्ग डॉ.जी.पी. तिवारी के मार्गदर्शन में दुर्ग ब्लॉक का ब्लॉक स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला द्वितीय चरण एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 22 सितंबर को किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम सरपंच श्रीमती भुवनेश्वरी सुखनंदन देशमुख द्वारा धनवंतरी पूजन एवं दीप प्रज्वलीत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

शिविर स्थल शासकीय प्राथमिक शाला समुदायिक में आयुर्वेद होम्योपैथी यूनानी पद्धति से समस्त रोगों जैसे सर्दी ,खांसी, बुखार ,खून की कमी ,संधिशूल , उदर रोग, चर्म रोग, मधुमेह एवम स्त्री रोग का नि:शुल्क चिकित्सा और औषधि का वितरण किया गया। शिविर प्रभारी डॉ. मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव द्वारा रितु अनुसार खानपान मौसमी बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई शिविर में कुल 453 हितग्राही लाभान्वित हुए स्वास्थ्य मेले में डॉ. टिकेश्वरी गणवीर ,डॉ.समलित ठाकुर ,डॉ. जितेंद्र कामड़े डॉ.जागृति चंद्राकर ,डॉ. शिवानी सिंह डॉ. रुबीना अंसारी उपस्थित रहे, फार्मासिस्ट महेश बंजारे, मनीराम सिन्हा,अखिलेश देशमुख, विजय कुमार,चंद्रपाल साहू एवं समस्त कर्मचारियों द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।

Exit mobile version