आनंद मेला में बच्चों ने बेचे सब्जी एवं फल , पालक बने खरीददार

रानीतराई / पाटन विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय तेलीगुंडरा में आनंद मेला का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दिनेश साहू जनपद सदस्य विशिष्ट अतिथि श्री मनीष पटेल सरपंच तेलीगुंडरा, विशेष अतिथि श्री चित्रसेन साहू ,राजा राम साहू ,उत्तम साहू,जैनेन्द्र गंजीर संकुल समन्वयक उपस्थित रहे।

आनंद मेला का उद्घाटन अतिथियों के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वलन के साथ किया ।

माध्यमिक विभाग से प्रधानपाठक श्री एम.एल.वर्मा जी ने आनन्द मेला के विषय में अपने विचार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम छत्तीसगढ़ी पारम्परिक गीतों पर प्राथमिक व माध्यमिक विभाग के विद्यार्थियों ने सुंदर नृत्यों की प्रस्तुति देकर आनंद मेला में आये हुए लोगो को मन्त्र मुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने आनन्द मेला को बच्चों के लिये मनोरंजन के साथ-साथ व्यापार के समझ विकास, उनसे होने वाले लाभ व हानि के विषय मे उद्बोधन देकर प्रेरित किया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक खिलेंद्र साहू ने किया।
शिक्षक साहू ने छत्तीसगढ़ में मेलो का आयोजन हमारे पूर्वज क्यो करते थे इसके विषय मे जामकारी प्रदान की ।
आनन्द मेला में प्राथमिक व माध्यमिक विभाग के बच्चों ने छत्तीसगढ़ी व्यंजन, ठेठरी,खुरमी,अईसा,दुधफरा,गुलगुला भजिया व ,नमकीन ,मिर्ची भजिया ,बालूशाही,इडली ,ढोकला ,उपमा,अप्पे, रसगुल्ला, तीखुर, भेल,साबुंदाना बड़ा,समोसा ,तीखुर,पूरी- सब्जी,चनापट्टी, गुपचुप जैसे खाद्य सामग्री के स्टाल लगाए थे।
इसके अतिरिक्त कुछ बच्चों ने सब्जी का विक्रय किया।
आनन्द मेला में छल्ले वाला खेल ,पानी मे सिक्का का खेल का स्टाल भी विद्यार्थियों के द्वारा लगाया गया था।
विद्यार्थियों ने स्टाल के नाम भारतीय व्यापारिक उद्योगों के नाम जैसे पतंजलि ,श्री श्री,हल्दीराम, टाटा ,महिंद्रा के नाम पर रखकर लोगो को स्वदेशी अपनाने का संदेश दिया।

आनंद मेले में ग्राम के युवाओं एवं वरिष्ठ नागरिक व आए हुए अतिथियों ने भी जमकर खरीददारी कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया ।
आनंद मेला को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक उर्वशी देशमुख, ममता सोनी,हेमन्त कुर्रे,लेखराम वर्मा,अजय सेन ,अशोक ओझा,महेंद्र साहू ,दानेश्वर वर्मा ,शाला नायिका तूलिका यादव व अन्य विद्यार्थियों का सहयोग रहा ।
कार्यक्रम में ग्राम के गणमान्य नागरिक प्रेम साहू ,उत्तम साहू ,परदेशीपटेल, दुलेश साहू व अन्य उपस्थित रहे।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।