Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

आदिवासी नृत्य महोत्सव में खुद को थिरकने से नहीं रोक पाए संदीप साहू देखें वीडियो छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ पर

 

राज्योत्सव 2022 आदिवासी नृत्य महोत्सव में खुद को थिरकने से नहीं रोक पाए तेलघानी विकास बोर्ड अध्यक्ष संदीप साहू

 

रायपुर – छत्तीसगढ़ राज्य आज अपने स्थापना का 22 वां वर्षगाठ मना रहा है। इसी तारतम्य में राजधानी रायपुर स्थित साइंस कॉलेज मैदान में 1 नवम्बर से राज्योत्सव व राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद यह तीसरा वर्ष है जो बड़ी धूमधाम से राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस नृत्य महोत्सव में न सिर्फ छत्तीसगढ़ से बल्कि दस अन्य देशों के आदिवासी नर्तक दल भी अपनी प्रतिभा दिखाकर प्रदेशवासियों को मनोरंजित कर रहे है।

राजधानी में आयोजित कार्यक्रम को देखने छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्ज़ा) संदीप साहू भी उपस्थित हुए। वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के आए हुए नर्तकों का नृत्य देखकर स्वयं को थिरकने से रोक नहीं सके और दर्शक दीर्घा से उठकर खुद नर्तक दल के समक्ष पहुंचकर नृत्य करने लगे। साथ में साहू समाज की गौरव लोक गायिका आरु साहू भी थिरकते हुए नज़र आई।

 

Exit mobile version