आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज पाटन राज का वार्षिक महा अधिवेशन का आयोजन 8जून को

आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज पाटन राज का वार्षिक महा अधिवेशन का आयोजन पाटन में किया जा रहा है।

आपको बता दें ध्रुव गोड़ आदिवासी ध्रुव और समाज का वार्षिक महा अधिवेशन पाटन के इंदिरा नगर प्राथमिक शाला में 8 जून को रखा गया है जिसके,

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  क्षेत्र के विधायक एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय  श्री भूपेश बघेल जी होंगे,

कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय श्री एल डी ठाकुर जी केंद्रीय महासभा धमधा होंगे,

विशेष अतिथि माननीय श्री सीताराम ठाकुर जी सचिव कचना धुरवा देवालय दुर्ग होंगे ,माननीय अशोक साहू जी उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग , माननीय श्री पन्नालाल नेताम जी सचिव केंद्रीय महासभा धमधा गढ़, माननीय श्री श्रीमती दुर्गा कमलेश नेताम जी सभापति महिला एवं बाल विकास विभाग जिला पंचायत दुर्ग, माननीय श्री भूपेश भूपेंद्र कश्यप जी अध्यक्ष नगर पंचायत पाटन, माननीय श्री गुलाब ठाकुर जी सभापति जनपद पंचायत पाटन ,माननीय श्रीमती रत्ना ठाकुर जी सदस्य जनपद पंचायत पाटन, सहित समाज के प्रमुख गण उपस्थित रहेंगे।

उक्त जानकारी कमलेश नेताम कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी  जामगांव आर ने दी है उन्होंने बताया है की समाज का वार्षिक अधिवेशन का कार्यक्रम रखा गया है जिसकी तैयारी पूर्णता की ओर है।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।