ग्राम पंचायत कौही में सामुदायिक बाड़ी का विजिट करने 30 गावों के कृषि एवं पशु शखी जनपद पंचयात पाटन से , प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत शासन कि महत्वपूर्ण योजना नरवा गरवा घूरवा बाड़ी का प्रशिक्षण लिए आये और ग्राम कौही के महिला समूह से जानकारी ली
कि कैसे समूह के द्वारा बाड़ी में साग सब्जी उगाकर आय अर्जित कर सकते है कौन कौन से बीज बोनी कर सकते है कैसे सब मिल कर काम करे एवं शासन का योजना का लाभ ले जिससे समूह की महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत हो सके
इस अवसर पर जनपदपंचायत पाटन के सभापति श्री रमन टिकरिहा जी ,ग्रामपंचायत के सरपंच श्रीमती मानोरमा टिकरिहा जी , उपसरपंच धनेश्वर देवांगन जी , समिति के अध्यक्ष श्री हेमू सोनकर जी ,पंचायत सचिव श्री द्वारिका यादव जी ,रोजगार सहायक उमेन्द्र साहू जी ,कम्प्यूटर ऑपरेटर उत्तम साहू जी सहित बिहान समूह के महिलाएं उपस्थित रही