आज से छत्तीसगढ़ सोनकर समाज का गोवर्धन सभा भवन नवापारा राजिम वार्षिक महासभा का प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री और समस्त पदाधिकारीयों की सादर उपस्थिति में विधिवत् शुभारंभ हुआ

रायपुर-
सोनकर समाज के वार्षिक महासभा का शुभारंभ

श्री राम जानकी मन्दिर परिसर गोवर्धन सभा भवन नवापारा राजिम में छत्तीसगढ़ सोनकर समाज का वार्षिक महासभा सत्र 2022 का दिनांक 19/02/2022 दिन शनिवार को छ ग सोनकर समाज के प्रदेश पदाधिकारियों और 45 राज से आए सामाजिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आराध्य देव भगवान श्री राम जानकी जी के पूजा अर्चना पश्चात छत्तीसगढ़ महतारी को राज गीत के माध्यम से करते हुए विधिवत शुभारंभ किया किया सभा में सर्व प्रथम सामाजिक दर्पण सोनकर संचेतना के 26 वे संस्करण का विमोचन किया गया तत्पश्चात स्वागत भाषण करते हुए प्रदेश महामंत्री चेतन सोनकर ने समस्त उपस्थित सामाजिक बंधुओ का स्वागत करते हुए समाज की वर्तमान गतिविधियों पर प्रकाश डालते समाज के प्रगति में सभी का सहयोग मिलता रहा है जिस कारण आज पूरे प्रदेश में सोनकर समाज बहुत सारे स्कूल संचालन कर शिक्षा के क्षेत्र में प्रत्येक समाज के लिए आदर्श स्थापित किए है समाज के पुराधाओ को सहृदय साधुवाद ज्ञापित करते हुए महासभा को सफल बनाने का अपील करते हुए माननीय अध्यक्ष के आदेशानुसार सामाजिक कार्यवाही प्रारंभ किया गया आज के शुभारंभ कार्यक्रम में समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री शारदा प्रसाद सोनकर जी महामंत्री श्री चेतन सोनकर जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री टीकाराम सोनकर कोषाध्यकक्ष श्री दिलीप सोनकर आडिटर श्री दाऊ लाल इन्दोरिया कनिष्ठ उपाध्यक्ष गण कृष्णा सोनकर मनोहर सोनकर गणेश सोनकर उपमंत्री अखिलेश सोनकर सलाहकार जितेंद्र सोनकर तमेश्वर सोनकर राजेश सोनकर समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री प्यारे लाल केसरिया जी एवं समस्त सामाजिक जन उपस्थित रहे।।

Advertisement

Politics Reporter - Khubiraj Sonkar
Politics Reporter - Khubiraj Sonkar
राजीतिक रिपोर्टर कार्यक्षेत्र - अमलेश्वर, पाटन ब्लॉक जिला दुर्ग ( छ. ग. )
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।