पाटन ब्लॉक में आने वाले ग्राम पंचायत बटग में आज शनिदेव जयंती के शुभ अवसर पर श्री सुखराम पटेल श्रीमती चंद्रिका पटेल एव महिला समूह समस्त ग्रामवासी वासी के सहयोग से बने शनिदेव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा किया जा रहा।
जहां भागवताचार्य पंडित संजय दुबे जी के द्वारा पूजा अर्चना किया जा रहा है ।
उक्त जानकारी सरपंच प्रतिनिधि अरविंद चौबे जी के द्वारा दिया गया चौबे जी ने बताया की मंदिर को पटेल परिवार सहित ग्रामवासी के सहयोग से मंदिर का निर्माण किया गया है है आज शनिदेव के जयंती के शुभ अवसर पर शनिदेव मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा कर हवन पूजा कर महाप्रशादी का वितरण किया जायेगा