सुबह 11 बजे से पंजीयन व भोजन और 12:30 से बैठक प्रारंभ होगा
“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़” ब्यूरों रिपोर्ट
राजनंदगांव- जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष व पार्षद दल के प्रवक्ता शिव वर्मा ने बताया कि आज 10 अक्टूबर दिन रविवार को जिला भाजपा कार्यालय में जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा कार्यसमिति की बैठक रखा गया है । उक्त बैठक में जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के सभी पदाधिकारी, जिला कार्यकारिणी, विशेष आमंत्रित एवं स्थाई सदस्य आमंत्रित किए गए हैं, साथ ही मंडल के सभी ही मंडल के सभी अध्यक्ष, महामंत्री, मंडल के प्रभारी, सह प्रभारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहने अपील की है।
उक्त बैठक में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, जिले के सांसद संतोष पांडे जी, प्रदेश भाजपा पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष अखिलेश सोनी जी, प्रदेश के महामंत्री खिलावन साहू तथा भरत वर्मा प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष खूबचंद पाररव, प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा, पूर्व सांसद अभिषेक जी, जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन जी, पूर्व विधायक कोमल जांघेंल, महामंत्री सचिन बघेल, पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष अग्रवाल जी, रमेश पटेल जी, मंडल के मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे। बैठक 11 बजे से पंजीयन व भोजन और 12:30 से बैठक प्रारंभ होगा। वर्मा ने मोर्चा के सभी पदाधिकारी कार्यकारिणी विशेष एवं स्थाई आमंत्रित, मंडल के अध्यक्ष महामंत्री सभी को बैठक में समय के पहले उपस्थित होने की अपील की है।