आज छत्तीसगढ़ में खेल के क्षेत्र में भी कैरियर की असीम संभावनाएं हैं, छत्तीसगढ़ के खिलाडि़यों ने देश ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रौशन किया है। हमारी छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार निरन्तर सभी खेलो को बढ़ावा दे रही है- अशोक साहू।
जामगांव आर- हमारे गृह ग्राम बोरवाय लाल मैदान में कल ग्रामीण स्तरीय चल रहे टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आदरणीय श्री अशोक साहू जी उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग, दुर्गेश वर्मा प्रदेश सचिव किसान कांग्रेस, सम्मानीय श्री रूपेंद्र शुक्ला महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण, आदरणीय श्री रूपचंद साहू सभापति जनपद पंचायत पाटन, सम्मानीय राजेश ठाकुर जी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर, जय प्रकाश चन्द्राकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य, श्री ईश्वर लाल चन्द्राकर सचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर, पवन डहरे सेक्टर प्रभारी, चन्द्रशेखर देवांगन पंच एवं अध्यक्ष राजीव गाँधी युवा मितान क्लब बोरवाय, श्री भूषण लाल साहू सरपंच ग्राम पंचायत बोरवाय, दाऊ संतोष चन्द्राकर, रोशन साहू, श्री भेल चन्द्राकर शिक्षक, व अन्य प्रमुख अतिथियों के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ में खेल के क्षेत्र में भी कैरियर की असीम संभावनाएं हैं, छत्तीसगढ़ के खिलाडि़यों ने देश ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रौशन किया है। हमारी छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार निरन्तर सभी खेलो को बढ़ावा दे रही है, खेल के क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है आज लोग काफी जागरूक हो गए हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में भी फुटबॉल, क्रिकेट, तीरंदाजी, बालबाल सहित अन्य खेलों का आयोजन हो रहा है। बस जरूरत है तो इन खेलों के प्रोत्साहन की ताकि हमारे बच्चे इस तरफ आकर्षित हों, आप सभी युवा साथियों को हार्दिक बधाइयां जिन्होंने मिलजुल कर यह क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया और ऐसा आयोजन निरंतर आगे भी करने की बात कही, इस अवसर पर अन्य सभी विशिष्ट समम्मानित अतिथियों ने भी युवा साथियों को सम्बोधित कर प्रोत्साहित किया।
प्रथम पुरुस्कार ग्राम रनचिराई के टीम को एवं द्वितीय पुरस्कार बोरवाय को प्राप्त हुआ इस अवसर पर ग्राम बोरवाय के क्रिकेट आयोजक टीम के युवा साथी अध्यक्ष सुनील साहू, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर साहू संरक्षक अनुराग चंद्राकर, लोकेश्वर साहू, ढाल चंद्राकर, चंद्रशेखर साहू, देवेंद्र बघेल, खिलेश्वर कामरे, सौरभ कामरे, विकास चंद्राकर मोरध्वज, साहू विक्रम जोशी, विजय देशलहरे, देवी बारले, योगेश साहू, देवेंद्र साहू, भुपेन्द्र टण्डन, धनेंद्र साहू, अमित विश्वकर्मा, तुषार चंद्राकर, दीपक गेंडरे, चन्द्रकान्त, नरेंद्र देवांगन, पप्पू गेन्ड्रे, हरिशंकर साहू, समीर साहू, गोपी हिमांशु, शीतल, तरुण, निक्की, आदित्य, यशवंत, गोविंद साहू, विजय, कुलदीप, थानेश, मिथिलेश साहू, पिंटू चन्द्राकर, देव प्रकाश, टकेश्वर चन्द्राकर, अमन चन्द्राकर, एवं युवा कांग्रेस के साथी गण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।