‘आजादी का अमृत महोत्सव’ निकाली गई प्रभात फेरी

ब्यूरों रिपोर्ट-“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़”

दंतेवाड़ा- 02 अक्टूबर 2021 आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत पैन इंडिया अवेयरनेस एण्ड आउटरीच अभियान के तहत् 2 अक्टूबर गांधी जयंती को आयोजित प्रभात फेरी कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दन्तेवाड़ा में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अब्दुल जाहिद कुरैशी एवं अन्य सभी न्यायाधीशगण, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री के.के. देवांगन, न्यायालय के सभी स्टाफ, शासकीय अभिभाषक, हायर सेकंडरी स्कूल के छात्र-छात्राएं, सखी बन स्टाफ सेन्टर के सम्मानीत महिला कार्यकर्ता, महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित हुये थे।

यह प्रभात फेरी जिला न्यायालय से प्रारंभ होकर जिला कलेक्टर दन्तेवाड़ा के कार्यालय तक भ्रमण उपरान्त पुनः न्यायालय परिसर में वापस आकर सम्पन्न हुई। नालसा के विभिन्न योजनाओं का बैनर एवं नारो के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया। यही कार्यक्रम तालुक विधिक सेवा समिती सुकमा बचेली एवं बीजापुर में भी आयोजन किया गया और प्रभात फेरी निकाली गयी।

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।